आपराधिक कृत्यों से अर्जित लगभग 1 करोड़ 5 लाख की संपत्तियां हुई जब्त 

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 08.06.2021 को पुलिस महानिदेशक उ0 प्र0 के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध आपराधिक कृत्य से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण संबंधी चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.06.21 को जिलाधिकारी सीतापुर के आदेश पर लूटपाट जैसे आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित किये गये 01 मकान व 02 प्लाट, 01 चौपहिया व 02 दोपहिया वाहनों को थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0 अ0 सं0 478/20 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अभियोग में 14 (1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट 1986 के तहत जब्त करने की कार्यवाही की गयी है। जब्त की गयी संपत्तियों की कुल कीमत लगभग 1,05,00,000/- रुपये (1करोड़ 5 लाख रुपये) आंकी गयी है।

अभियुक्त मोहम्मद नफीस पुत्र मो0 शरीफ नि0 बिजौरा थाना रामकोट जनपद सीतापुर द्वारा अपना एक संगठित गिरोह बनाकर अपने व अपने गैंग के सदस्य के माध्यम से आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु लूट जैसे अपराध करने का अभ्यस्त अपराधी है। अभियुक्त मो0 नफीस अपनी आपराधिक गैंग का गैंग लीडर है। खादिम अली उर्फ सुल्तान नि0 बिजौरा थाना रामकोट इसका सक्रिय सदस्य है। अभियुक्तों के विरुद्ध कई अभियोग पंजीकृत हैं एवम् मो0 नफीस उपरोक्त थाना रामकोट का मजारिया हिस्ट्रीशीटर भी है। अभियुक्तों की आय का कोई ज्ञात स्रोत नहीं था।

पुलिस को अपनी जांच में प्राप्त साक्ष्यों से यह स्पष्ट हो गया कि अभियुक्त मो0 नफीस उपरोक्त द्वारा अपराध कारित करके अवैध संपत्तियां एवम् वाहन क्रय किये गये। अपराध से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण से बचने के लिये अभियुक्त द्वारा क्रय की जाने वाली संपत्तियां अपने व अपनी पत्नी के नाम से ली जाती थी परंतु अपराध से अर्जित संपत्तियों का उपयोग एवम् उपभोग अभियुक्त एवम् उसके परिवारीजन द्वारा किया जा रहा था। विवेचना के दौरान धारा 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत विवेचक द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय को साक्ष्य संकलित करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित की गयी। पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा मो0 नफीस उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित की गयी। संपत्तियों को जब्त करने का आदेश निर्गत किया।

जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में अभियुक्त मो0 नफीस उपरोक्त उपरोक्त की निम्न संपत्तियों को पुलिस एवम् प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में जब्त करने की कार्यवाही पूर्ण की गयी। भविष्य में भी इस प्रकार के गैंगेस्टर अपराधियों के चिन्हीकरण और उनके द्वारा अर्जित की गयी अवैध सम्पत्तियों का चिन्हांकन कर उनकी जब्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित रहेगी।

* अभियुक्त मो0 नफीस उपरोक्त एवम् उसके परिजनों की जब्त की गयी संपत्तियों का विवरण जब्त की गयी भूमि का विवरण क्र0 सं0 ग्राम  खाता संख्या गाटा संख्या रक्बा (हे0) भूमि की वर्तमान स्थिति
1 क्लार्क नगर (अर्द्ध नगरीय) 213/2 0-142हे0 कृषि योग्य भूमि 

* अभियुक्त उपरोक्त व पारिवारिक सदस्यों के नाम अचल संपत्ति का विवरण क्र0 सं0 ग्राम प्लाट संख्या गाटा संख्या क्षेत्रफल प्लाट/संपत्ति की वर्तमान स्थिति प्लाट/संपत्ति जिसके नाम पर है। अभियुक्त से संबंध
1 – लक्ष्मनपुर (केशवग्रीन सिटी) प्लाट नं0 198 1144 वर्ग फिट/106.31 वर्ग मीटर दो मंजिला मकान मो0 नफीस व उनकी नगमा बेगम के नाम मो0 नफीस व उसकी पत्नी
2 – मामपुर बाना परगना महोना तहसील बक्शी का तालाब थाना बी.के.टी. जनपद लखनऊ गाटा संख्या 553 में भूखंड संख्या 05 1000 वर्ग फिट(92.936 वर्ग मीटर) आवासीय प्लाट नगमा बेगम मो0 नफीस की पत्नी

* विपक्षी उपरोक्त व पारिवारिक सदस्यों/सहयोगी के नाम चल संपत्ति का विवरण क्र0 सं0 वाहन का प्रकार रजिस्ट्रेशन नंबर
1 – चार पहिया वाहन बलेनो सिग्मा यू.पी.32 के.के.3238
2 – दोपहिया मोटरसाइकिल यू.पी.34 ए.जेड. 8871
3 – दोपहिया मोटरसाइकिल पल्सर यू.पी.34 वाई1726

* अभियुक्त एचएस नं0 A 3494 मोहम्मद नफीस पुत्र मो0 शरीफ नि0 बिजौरा थाना रामकोट जनपद सीतापुर के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों का विवरण निम्नवत है 
1. मु0 अ0 सं0 152/14 धारा 307 भादवि थाना रामकोट सीतापुर।
2. मु0 अ0 सं0 49/15 धारा 307/394/504/506/147/148/149/427 भादवि थाना रामकोट सीतापुर।
3. मु0 अ0 सं0 158/15 धारा 504/506 भादवि थाना रामकोट सीतापुर।
4. मु0 अ0 सं0 402/15 धारा 452/147/148/504 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर।
5. मु0 अ0 सं0 435/18 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर।
6. मु0 अ0 सं0 495/18 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर।
7. मु0 अ0 स0 529/18 धारा 25(1-बी) आर्म्श एक्ट थाना कोतवाली नगर सीतापुर।
8. मु0 अ0 सं0 240/20 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना रामकोट सीतापुर।
9. मु0 अ0 सं0 153/20 धारा 147/323/506 भादवि थाना खैराबाद सीतापुर।
10. मु0 अ0 सं0 478/20 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर सीतापुर।

* जब्तीकरण की कार्यवाही में सम्मिलित टीम…
1. प्रभारी निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह एवम् उनकी टीम। थाना कोतवाली नगर।
2. प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर एवम् उनकी टीम थाना रामकोट।
3. तहसीलदार सदर व उनकी राजस्व टीम मौजूद रही।