इस तरह आसानी से बनवाये पेन कार्ड

आज के आधुनिक समय में पेन कार्ड का होना अति आवश्यक है . इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए पैन ( पर्मानेंट अकाउंट नंबर ) कार्ड जरूरी है. लोन लेने के लिए या बैंक खाते में पचास हजार से ज्यादा का लेन-देन करने के लिए भी पेन कार्ड बहुत जरुरी होता है . ऐसे में अगर आप का पेन कार्ड नहीं है तो काफी परेशानियां हो सकती है . अगर आपके पास पेन कार्ड नहीं है तो आप यहाँ से बनवा सकते है .
उमंग ऐप के माध्यम से पैन कार्ड के लिए आवेदन करने का तरीका :-

* सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के ऐप स्टोर में जाकर उमंग ऐप को डाउनलोड कर लें.
* अब अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए ऐप पर रजिस्ट्रेशन करें .
* रजिस्ट्रेशन के बाद My PAN सर्विस को सिलेक्ट करें और ओपन होने पर न्यू पैन कार्ड (49A) पर टैप कर दें. अगले स्टेप में Form 49A Physical पर टैप करके आगे बढ़ें .
* इसके बाद पर्सनल डिटेल्स सेक्शन में दिए गए एप्लीकेंट स्टेटस में बॉडी ऑफ इंडिविजुअल सिलेक्ट करें और पैन कार्ड मोड में Both Physical PAN Card and E-PAN सिलेक्ट करें. फिर सर नेम और डेट ऑफ बर्थ एंटर करके नेक्स्ट कर दें . फिर आगे आने वाले स्टेप्स में एड्रेस डिटेल्स, फाइनेंसियल डिटेल्स, रिप्रजेंटेटिव ऐक्ससी और आईडेंटिटी प्रूफ की डिटेल्स दें और फॉर्म सबमिट कर दें.
* फॉर्म सबमिट करने के बाद मेक पेमेंट ऑप्शन पर जाकर नेट बैंकिंग या कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर दें.
* पेमेंट होने के बाद जेनरेट पीडीएफ बटन पर टैप करके फॉर्म को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
* फॉर्म का प्रिंट लेने के बाद पासपोर्ट साइज की दो फोटोग्राफ निर्धारित जगह पर चिपका दें और दी गई जगहों पर साइन करें.
* इसके बाद आईडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और जन्म प्रमाण पत्र के साथ नजदीकी यूटीआईआईटीएसएल ऑफिस में जमा कर दें .