इस फिल्म स्टूडियो पर है भूतों का साया

ramoji studio

रीटा डेस्क : हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी का यह स्टूडियो यहाँ के भूतों और इतिहास के लिए काफी प्रचलित है ऐसा माना जाता है की निजाम सुल्तान के इतिहास युग में हुई लड़ाई में मारे गए सैनिकों की आत्माएं आज भी भटकती है जो की यहाँ काम करने वाले लाइट मैन और एक्टर को काफी परेशान करती है, जैसे कभी लाइट का गिर जाना, ड्रेसिंग रूम का दरवाजा अपने आप बंद हो जाना,अजीबो गरीब सी परछाइयों का दिखना, बाथरूम का दरवाज अपने आप बंद हो जाना, शीशो पर उर्दू में कुछ लिखा होना, अजीबो गरीब आवाजों का सुनआयी देना जो की पारलौकिक शक्तियों का अहसास कराती है यहाँ रहने वाली आत्माये ख़ास तौर पर औरतों को काफी परेशांन करती है जिससे छुटकारा पाने के लिए बहुत से उपाय किये जा चुके है| लेकिन कोई फयदा नहीं पहुंच रहा. यहाँ पर आज भी कई ऐसी घटनाये होती रहती है.

रामोजी फिल्म सिटी जो की अपनी तकनीक और विशालता के लिए काफी प्रसिद्ध है वो आज लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गया है. यहां रहने और काम करने वाले मजदूर काम करने से कतराते है क्यों की यहाँ काम करते समय लाइट मैन को कई बार गंभीर रूप से चोटें लग चुकी है. जिसके कारण इसकी प्रसिद्धि में कमी होने लगी है. इतनी विशालता और उच्च-तकनीक के बावजूद यहाँ पर आज भी कुछ न कुछ होता रहता है, जो की आद्रिस्य शक्ति का आभास कराती है| एक अजीब बात यह भी है की इतना सब होने के बावजूद यहाँ हर साल दस लाख से जयादा लोग सिर्फ घूमने के लिए आते है ये सारी घटना वहां रहने और काम करने वाले मजदूर ने न सिर्फ महसूस की बल्कि कई बार उन्हों ने उन आत्माओ को परछाई के रूप में देखा भी है