ईट भट्ठा एसोसिएशन द्वारा 500 राशन किट परवाह कक्ष में करवाई गई उपलब्ध

रिपोर्ट:-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बलवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि जिला क्लेक्टर की पहल पर ईट भट्ठा एसोसिएशन दौसा ने शनिवार को कोविड 19 राहत कोष के लिए राशन किट परवाह प्रकोष्ठ में उपलब्ध करवाई है । इस दौरान पदम सिंह बरखेड़ा, सुनील कुमार शर्मा , सुरेंद्र सिंह गुर्जर , राजू यादव, सीताराम गुप्ता, रामनारायण मीणा की तरफ से 500 राशन की किट गाडिया लुहार व गरीब व्यक्तियों को वितरण के लिए परवाह कक्ष जिला कलेक्ट्रेट दौसा को उपलब्ध कराई गई। इस किट में 5 किलो आटा, एक किलो दाल, आधा लीटर तेल, नमक,आधा किलो चावल,सभी मसाले और एक साबुन दिया गया है।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीना ने कहा कि आपदा के इस समय में किया गया यह पुनीत कार्य अनेक जरूरतमंदों के लिए जीवनरेखा साबित होगा।इस हेतु सभी सक्षम जनों एवं संस्थाओं को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी हितेश मीना,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलवीर सिंह गुर्जर,जिला रोजगार अधिकारी जगदीश निर्वाण ,सहायक निदेशक राजीव शर्मा,सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंर्पक रामजीलाल मीना भी उपस्थित रहे ।