उठाना चाहते हैं साइकिल सफारी का पूर्णआनंद , तो एक बार जरूर जाएं मानस राष्ट्रीय पार्क

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी आसाम के मानस राष्ट्रीय पार्क से आ रही है। खबरों की मानें तो अब पर्यटक मानस राष्ट्रीय पार्क में साइकिल सफारी का भी मजा ले सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मानस राष्ट्रीय पार्क के पर्यवेक्षक ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पर्यटन क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और इससे मानस राष्ट्रीय पार्क भी अछूता नहीं रहा है। हालांकि, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रात की सफारी की भी शुरुआत की गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद रात की सफारी को बंद कर दिया गया है। इसके बाद पर्यटकों को रिक्षाने के लिए साइकिल सफारी की शुरुआत की गई है।

इसके लिए पर्यटक चरणबद्ध तरीके से साइकिल सफारी का आनंद ले सकते हैं। पहले चरण में केवल 12 पर्यटकों को साइकिल सफारी पर जाने की अनुमति होगी। पर्यटक मानस राष्ट्रीय पार्क के चारों ओर साइकिल सफारी का मजा उठा सकते हैं। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पर्यटक को आवश्यक सावधानियां बरतनी होगी। इनमें मास्क पहनना अनिवार्य है और समाजिक दूरी का भी पालन करना होगा। मानस राष्ट्रीय पार्क में टाइगर रिजर्व भी है, और पार्क 2837 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।

इससे पहले कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले साल कई महीनों तक मानस राष्ट्रीय पार्क पूरी तरह से बंद था। इसके बाद 2 अक्टूबर, 2020 ई. को आसाम के मानस राष्ट्रीय पार्क को पर्यटकों के लिए खोला गया था। आसाम सरकार के इस कदम से पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है। अगर आप भी साइकिल सफारी का आनंद उठाना चाहते हैं। तो मानस राष्ट्रीय पार्क जा सकते हैं। सरकार जल्द ही सभी रेल गाड़ियों को चलाने की तैयारी कर रही है। इससे देशभर के पर्यटक मानस राष्ट्रीय पार्क आ सकेंगे, जिससे मानस राष्ट्रीय पार्क के पर्यटन को और बढ़ावा मिल सकता है।