“उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, लखनऊ” की कार्यकारिणी बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय

धनंजय अवस्थी (असिस्टेंट ब्यूरोचीफ ) 

रीडर टाइम्स न्यूज़

: – 51 सदस्यीय उड़न दस्ते का हुआ गठन ।

: – संगठन की धार को और तेज करने के लिए सभी बाजारों के लिए प्रभारी अधिकारी की हुई नियुक्ति ।

: – सभी क्षेत्र की इकाइयों की बाजारो में खुलेंगे संगठन के कार्यालय ।

: – अप्रैल माह में राजधानी में होगा व्यापारी महासम्मेलन ।

: – विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों के दुष्प्रभाव, बिजली विभाग ,नगर निगम विभाग, खाद्य विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले उत्पीड़न के मुद्दे बैठक में उठे ।

: – आदर्श व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए राजधानी में करेगा बड़ा आंदोलन ।

लखनऊ , 6 फरवरी, “उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, लखनऊ इकाई” की कार्यकारिणी की बैठक फैजाबाद रोड स्थित एक बैंक्विट हॉल में संपन्न हुई कार्यकारिणी बैठक में विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के कारण रिटेल सेक्टर के खत्म हो रहे व्यापार के मुद्दा, नगर निगम ,बिजली एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों से व्यापारियों को आ रही समस्याओं का मुद्दा बैठक में उठा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए 51 सदस्यीय उड़न दस्ते का गठन प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा किया गया तथा लखनऊ की सभी क्षेत्रीय इकाइयों की बजारो में संगठन के कार्यालय खोलने के निर्देश दिए साथ ही साथ संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा धार देने के उद्देश्य से बाजारों में संगठन के पदाधिकारियों को प्रभारी के रूप में नियुक्त किया | व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए, तथा सरकार को जगाने के लिए राजधानी में शीघ्र ही बड़ा आंदोलन शुरू करने की घोषणा की प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने अप्रैल माह में राजधानी में व्यापारी महासम्मेलन करने की घोषणा की संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता को फूलों की माला से स्वागत एवं अभिनंदन किया | बैठक का संचालन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी द्वारा किया गया बैठक में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद  अफजल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सांवरिया, उपाध्यक्ष आसिफ किदवई, प्रदेश मंत्री आर के रावत, लखनऊ महामंत्री विजय कनौजिया, वरिष्ठ महामंत्री दीपक लंबा एवं उपाध्यक्ष मोहित कपूर ,मनीष जैन ,डॉ साकेत चतुर्वेदी युवा इकाई के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, महिला इकाई की अध्यक्षा अनिला अग्रवाल सहित सभी बाजारों के अध्यक्ष महामंत्री एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।