उत्‍तर-कश्‍मीर के बांदीपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सेना ने पांच आतंकियों को किया ढेर

readertimes.com

श्रीनगर :- उत्‍तर-कश्‍मीर के बांदीपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ तीन पुलिसकर्मियों की आतंकियों द्वारा हत्या से पैदा हुए तनाव के बीच बांदीपोरा में सेना का ऑपरेशन जारी है। यहां बांदीपोरा जिले के सुमलर गांव में सेना के जवानों ने घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ा था। गुरुवार को दो आतंकियों को मार गिराने के बाद शुक्रवार को भी दोनों ओर से गोलीबारी होती रही और सुरक्षा बलों ने तीन और आतंकियों को ढेर कर दिया है। अब तक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी मार गिराए गए हैं।

 

 

जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने इस इलाके को घेरकर आपरेशन चलाया। बांदीपोरा हाल के दिनों में लश्कर ए तैयबा का मजबूत किला बन गया है। इस इलाके के हाजिन में सुरक्षा बलों ने औबेद उर्फ ओसामा के भतीजे जकी उर रहमान समेत छह आतंकियों को हाल में ढेर किया है। इसी महीने हाजिन के चंदरगीर में जरगर और महमूद नामक दो आतंकियों को पहले ढेर किया गया था। इससे पहले मार्च में हाजिन के ही पार मोहल्ले में लश्कर के एक और आतंकी को मार गिराया गया था।

 

 

कुछ दिन पहले ही कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. हालांकि इस मुठभेड़ के बाद इलाके में हिंसा भी हुई थी, जिसमें कई स्थानीय नागरिक घायल हुए थे |

 

 

वहीं, दूसरी ओर सीमापार से भी सीजफायर की घटनाओं पर विराम नहीं लग सका है. घाटी के अंदर और सीमा पर दोनों ही छोर से सुरक्षाबलों को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है | आतंकियों की घुसपैठ और घात लगातर किए गए हमलों के आंकड़ों में लगातार इजाफा हुआ है |

 

 

बीते दिनों ही पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर BSF के जवान नरेंद्र सिंह की हत्या के बाद उनके शव के साथ बर्बरता की थी, जिसके बाद से देशभर में पड़ोसी मुल्क के खिलाफ गुस्सा है |

 

 

पाकिस्तान की ओर से विदेश मंत्री स्तर पर मुलाकात की पेशकश करने और भारत की ओर से पेशकश स्वीकार किए जाने के महज 24 घंटे के अंदर ही भारत ने इस मुलाकात को रद्द कर दिया है |

 

 

पाकिस्तान की ओर से बातचीत करने का प्रस्ताव दिए जाने के बाद भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर न्यूयॉर्क में बातचीत की संभावना बनी थी, जो अब रद्द हो गई है | पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाए जाने के बाद भारत ने यह कदम उठाया है |