उन्नाव जिले की तहसील सफीपुर में नहीं दिख रहा है ‘बाबा के बुलडोजर का भय’

संवाददाता सूरज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
उन्नाव जिले में पहले अल्टीमेटम फिर गोद में बैठते हैं वहीं दलबदलू नेता जिले में पहले तो एक्शन में दिखते हैं दल बदलू नेताओं पर विधायक फिर आराम से गले लग जाते हैं। बड़े बेशर्म की बात तो सफीपुर प्रशासन के लिए है कि बाबा जी के आदेश से लेकर बाबाजी के रहनुमाओं के 50 से अधिक देश दरकिनार। उन्नाव जिले की तहसील सफीपुर में नहीं दिख रहा है ‘‘बाबा के बुलडोजर का भय’’ एक तरफ भूमाफिया द्वारा की गई तालाबों की संपत्ति पर कब्जा तो दूसरी तरफ प्रधानों ने कर डाली कई सरकारी जमीनों पर कुण्डली मारे बैंठे हैं अवैध कब्जेदार .

उन्नाव उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित उन्नाव शहर में कई बेशकीमती सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से दबंगों ने कब्जा कर रखा है जिसकी जानकारी प्रशासन के साथ-साथ आला अधिकारियों तक को है लेकिन यहां के कब्जेदारों के हौसले इतने बुलंद है कि बाबा के बुल्डोजर का भय इन अवैध कब्जेदोरों में रत्तीभर का नहीं दिख रहा है। शहर की कई सरकारी जमीनों , ग्रीन बेल्ट , जमुरिया नाला , परती जमीन , नजूल भूमि , तालाब , कब्रिस्तान , वक्फ आदि की भूमियों पर कब्जा कर रखा है .