‘उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों को किया सावधान,

संवाददाता अमित पांडेय

रीडर टाइम्स

1- पत्रकारों को  कोरोना संक्रमण से बचने की दी सलाह
2- अपना बचाव करते हुए करें रिपोर्टिंग

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से रिपोर्टिंग के दौरान अपना ध्यान रखने की अपील की है l उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि रिपोर्टिंग करते समय पत्रकार स्वयं को खतरे में न डालें l एक ट्वीट के माध्यम से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों को स्वयं को सुरक्षित रखने पर जोर देने की बात कही है l उन्होंने पत्रकारों को अपनी सुरक्षा के प्रति आगाह करते हुए कहा है की महामारी के संकट काल में अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और काम के दबाव में अपने जीवन को दांव पर ना लगाएं l साथ ही पत्रकारों से उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रिपोर्टिंग करने की सलाह दी हैl प्राय: देखा जाता है कि रिपोर्टिंग के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है और प्रेस फोटोग्राफरों के बीच अक्सर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता है l गौरतलब यह भी है कि मशहूर पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ अब हमारे बीच नहीं है उनकी मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई थी l