एक मार्च से खुलेंगे स्कूल :- बुलाए जाएगे 50 फीसद बच्चे ; नियमो का करना होगा सख्ती से पालन ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

कोविड – 19 के चलते बीते मार्च से चल रहे हैं बच्चो के स्कूल बंद लेकिन अब वही प्रतिक्रिए फिर से शुरू हो रही हैं। क्योकि इस खतरनाक वायरस के चलते देश भर के बच्चो की पढ़ाई ठप हो गयी थी पर अब वही पढ़ाई धीरे – धीरे सरकार की गाइड लाइन के अनुसार शुरू की जा रही हैं। और जानकारी के अनुसार बच्चो की शिक्षा का प्रारम्भ अब एक मार्च से शुरू हो रहा हैं। साथ ही सरकार के निर्देश के अनुसार 50 – 50 फीसद ही बच्चे बुलाए जायेगे। जैसे  पहले दिन 50 फीसद बच्चे बुलाए जाएगे। और अगले दिन फिर 50 फीसद बुलाए जाएगे। क्योकि अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं हैं। इसलिए सरकार सही व व्यवस्थित ठग से ही शिक्षा का प्रसार करेगी। जिन स्कूलों में जूनियर छात्रों की संख्या अधिक होगा वह पर दो पाली में क्लास चलेगी।

सोमवार व गुरूवार को कक्षा एक व पांच की कक्षाएं 
मंगलवार व शुक्रवार को दो व चार की कक्षाएं
बुधवार व शनिवार को कक्षा तीन की कक्षाएं

कुछ खास निर्देशों का पालन करना होगा ,लापरवाही से विघालय प्रबंधन पर सख्त कार्यवाही

: – सभी बच्चो में दो फिट दुरी मास्क हैं जरुरी ।
: –  खेलकूद व अन्य प्रकार के कार्यक्रम नहीं होंगे ।
: –  सभी विघालयो में शिक्षकों व छात्रों की नियमित जांच होगी।
: –  सभी को व्यवस्थित तरीके से एक दूसरे से दुरी बनाकर रखनी होगी ।
: –  विघालय में अगर कोई कोरोना से संदिग्ध हो तो तत्काल आईसोलेट कर दिया जाए ।
: –  विघालय में सभी कुर्सी टेबल , दरवाजे व कुंडी , शौचालय , व बैठने वाला कक्ष सभी की निरंतर सफाई की जाए।
: –  विघालय में सबसे महत्वपूर्ण निर्देश ‘ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।