एक रुपये का नेक लेकर ब्राह्मण समाज में पेश की मिशाल

संवाददाता राकेश मिश्रा

रीडर टाइम्स

* सीताराम सुदामा ने बिना दहेज लिए शादी कर एक रुपये का नेक लेकर ब्राह्मण समाज में पेश की मिशाल

बसवा,बसवा पंचायत समिति के निवासी सीताराम सुदामा ने शिक्षा विभाग मे झाझीरामपुरा स्कूल में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत होते हुए एक रुपये के नेक लेकर विवाह कर ब्राह्मण समाज में एक अनूठी मिसाल कायम की है !सीताराम शर्मा पुत्र द्वारका प्रसाद सुदामा बड़ा बाजार बसवा के निवासी है! सुदामा ने बिना दहेज के शादी करके यह साबित कर दिया है |कि बच्चे बच्चियो में फर्क समझना ही सामाजिक कुरुति है! सुदामा द्वारा बिना दहेद के शादी करने की घटना की सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज द्वारा भूरी प्रसन्सा की जा रही है ! इसको लेकर परशुराम सैना के जिला के जिला प्रवक्ता प्रदीप जौशी ने बताया कि जिला अध्यक्ष परशुराम सैना के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार मिश्रा के सानिध्य में बाहमण सगठनो के कार्यकर्ताओ ने सुदामा के घर जाकर माला साफे पहेनाकर सम्मान किया ! इस मौके पर रमाकान्त शर्मा,बाबूलाल शर्मा ,कुन्दन शर्मा,अशोक अवस्थी,दिनेश दाधीच ,रामानन्द शर्मा,नीरज शर्मा सहित काफी सख्या में समाज के लोग मोजूद रहे!