एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह के आश्वासन पर पत्रकारों ने किया धरना स्थगित

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर – आपको बताते चलें कि दिनांक 13-5-2022 को पत्रकार गंगाराम यादव पर बसईड़ीह के पूर्व प्रधान गोकरन द्वारा अपने साथियों से हमला करवा दिया था जिस पर थाना कमलापुर में मौजूद एसआई प्रवीण तिवारी की गोकरण प्रधान से लंबी सांठगांठ के चलते थानाध्यक्ष कमलापुर ने भी उक्त हमलावरों पर कोई कार्यवाही नहीं की। कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया परंतु किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया सिर्फ पत्रकार को आश्वासन ही मिलता रहा और विवेचना के नाम पर धारायें हटा दी गई।

जिससे नाराज पत्रकारों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीतापुर में विशाल धरना प्रदर्शन करने का आयोजन किया था परंतु एएसपी दक्षिणी नरेन्द्र प्रताप सिंह को जैसे ही धरना प्रदर्शन की भनक लगी तो उन्होंने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और थानाध्यक्ष कमलापुर पुष्पराज कुशवाहा को अपने समक्ष तलब कर पत्रकार को न्याय दिलाने का आश्वासन दे करके धरना स्थगित कराया और कहा विवेचना करके जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ित पत्रकार ने कहा यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो हम अपने पत्रकार संगठन के साथ तथा अपने पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय पर आमरण अनशन करने के लिए विवश है।