कन्हैया ने मथुरा में जन्म लेकर गोकुल में किया लीलाओं का प्रदर्शन 

 x10-1502356883-theloveofradhaandsrikrishna-jpg-pagespeed-ic-ztfr5n8uzt-12-1502533269

 

रिपोर्ट-बी जी मिश्र

सवायजपुर/हरदोई:- क्षेत्र के चौधरियापुर गांव में श्री मद्भागवत कथा के छठे कथा व्यास  कुबेर शास्त्री जी ने बताया कि भगवान कृष्ण कन्हैया ने जन्म तो मथुरा में लिया लेकिन अपनी लीलाओं का प्रदर्शन गोकुल में किया। उन्होंने कहा कि भगवान ने गोकुल में माखन लीला, ^महारास लीला, कालीदह लीला ,सहित अधिकांश लीलाओं का प्रदर्शन करते हुए पूतना व बकासुर जैसे राक्षसों का बध करके पृथ्वी से पापों का बोझ हटाने का काम किया।उन्होंनेे कथा मैं गोवर्धन का पूजन भी कराया जिसे देखकर लोग बहुत ही भावुक हुए कथा में  संयोजक जेपी यादव, रावेन्द्र यादव, राजेंद्र सिंह यादव, जवाहरलाल, रामसागर, संतराम आदि लोग उपस्थित रहें।