कर्फ्यू तोड़ देर रात्रि रामगंज से 10 लोग पहुँचे सांगानेर,सूचना पर पुलिस ने पकड़ा

रिपोर्ट :-वरिष्ठ संवाददाता(हर्षवर्धन शर्मा)
जयपुर :- गत कुछ दिनों में कोरोना विस्फोट के रूप में जयपुर में रामगंज मुख्य स्थान पर रहा है। जयपुर शहर में सबसे अधिक करोना पीड़ित इस क्षेत्र में मिले हैं। प्रशासन का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट यही क्षेत्र है। दिन प्रतिदिन यहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है। रामगंज क्षेत्र में चिकित्सा कर्मी पर मारपीट की घटना हो चुकी है। ऐसी घटना होने के बाद वहां प्रशासन के द्वारा कोरोना रोकथाम के प्रयास भी तेज हैं। रामगंज क्षेत्र में चिकित्सा कर्मी द्वारा घर-घर पुलिस की मदद से जांच की जा रही है। फिर भी वहां के कुछ लोग पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे हैं।इसी घटनाक्रम के चलते रामगंज से देर रात्रि में 10 लोग कर्फ्यू तोड़ सांगानेर क्षेत्र में प्रवेश कर गए। जो कि रामगंज से 30 किलोमीटर दूर है। लोगों की सूचना पर मालपुरा थाना पुलिस ने इनको पकड़ा और सभी को एस एम एस अस्पताल जांच के लिए पहुंचाया। गौरतलब है कि पुलिस व विभिन्न संगठनों के द्वारा लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूकता के लिए लगातार समझाइश की जा रही है फिर भी कुछ लोगो को यह रोग एक मजाक लग रहा है।