कांग्रेस मुस्लिम पार्टी विवाद पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोले “मैं कांग्रेस हूं,” मेरे लिए जाति और धर्म मुद्दा नहीं

Congress president Rahul Gandhi addresses media conference at MCA in BKC on Wednesday. Express photo by Prashant Nadkar, Wednesday 13th June 2018, Mumbai, Maharashtra.

जहां धर्म के नाम पर महासंग्राम रुकने का नाम नहीं ले रहा| वही दूसरी ओर ‘मुस्लिमों की पार्टी’ वाले विवाद पर अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है| राहुल गांधी ने कहा कि उनके लिए धर्म और जाति का कोई मतलब नहीं है| उन्होंने एक उर्दू अखबार में छपी खबर के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद कहा कि मैं पंक्ति में सबसे आखिर में खड़े शख्स के साथ हूं|

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मैं पंक्ति की आखिरी लाइन में खड़े व्यक्ति के साथ खड़ा हूं| मैं शोषित, वंचित और सताए गए लोगों के साथ हूं| मेरे लिए इन लोगों के धर्म, जाति या विश्वास का मसला तुच्छ है| मैं इनके दर्द को देखता हूं और गले लगाता हूं| मैं नफरत और डर को मिटाता हूं| मैं सभी से प्यार करता हूं| मैं कांग्रेस हूं|”

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल के इस ट्वीट पर फिर से पलटवार किया है| उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को मुस्लिम पार्टी बताने वाले बयान पर अपनी स्थिति साफ करने की बजाय कंफ्यूजन बढ़ा रहे हैं| पिछले दो दिनों से लोग सवाल पूछ रहे हैं और स्पष्टीकरण मांग रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी को सटीक जवाब नहीं दे रहे हैं|

आपको बता दें कि 14 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी कहने वाले कथित बयान को याद दिलाते हुए कहा था कि उन्हें इस बयान से ‘आश्र्चय’ नहीं हुआ था| मोदी ने कहा था, “गत दो दिनों से मैं सुन रहा हूं कि एक नामदार नेता(राहुल गांधी) ने हाल ही मे कहा है कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है| मुझे इस पर आश्चर्य नहीं हुआ|”

बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात की थी और कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी बताया था, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए तंज कसा था. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा था, ‘नामदार कहते हैं कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है, तो मैं पूछता हूं कि क्या कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या फिर मुस्लिम महिलाओं की पार्टी भी पार्टी है?’

इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी को धृतराष्ट्र तक कह दिया था| इस विवाद में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कूद पड़े| मामले को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विकास के मुद्दे पर फेल हो गई है और अब हिंदू-मुस्लिम पर अटक गई है|