कुल 125 लीटर अवैध कच्ची शराब, 201 शीशी अवैध शराब , 544 पाउच व 01 मोटर साइकिल सहित , 15 अभियुक्त गिरफ्तार 

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज

दिनांक 30.03.2021 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण , बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 29/30.03.21 को पुलिस द्वारा कुल 125 लीटर अवैध शराब, 201 शीशी अवैध शराब , 544 पाउच व 01 मोटर साइकिल सहित,15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाहा की गयी।
विवरण निम्न है-

1. थाना इमलिया सुल्तानपुर द्वारा 02 अभियुक्तों के कब्जे से 20 पाउच कच्ची अवैध शराब , एक मोटर साइकिल व 15 शीशी नाजायज कच्ची देशी शराब बरामद – 1.रूपेश कुमार पुत्र लालजी निवासी ग्राम बसेती थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर 2.दर्शन लाल पुत्र रामबक्श निवासी ग्राम सरांयजीत थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 पाउच अवैध कच्ची शराब, एक मोटर साइकिल व 15 शीशी नाजायज कच्ची देशी शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 113/21 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व मु0 अ0 सं0 114/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

2. थाना कमलापुर द्वारा 02 अभियुक्ता के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.चम्पा पत्नी सन्तू पासी 2. छोटन्नी पत्नी स्व- छोटे पासी निवासीगण ग्राम महाराजपुर मजरा सरवरपुर थाना कमलापुर जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 121/21 व 122/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

3. थाना महोली द्वारा 02 अभियुक्ता के कब्जे से 30 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.रामकली पत्नी रामऔतार 2.शान्ति पत्नी मुन्ना निवासीगण ग्राम सहजापुर थाना महोली जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 154/21 व 155/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

4. थाना रामपुर कलां द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – दिनेश पुत्र खेलारी निवासी ग्राम बरईखेड़ा थाना रामपुर कलां जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

5. थाना सिधौली द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 180 पाउच नाजायज देशी शराब बरामद – मन्नू पुत्र चुन्नी लाल निवासी ग्राम गंधौली थाना सिधौली जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 180 पाउच नाजायज बरामद कर मु0 अ0 सं0 117/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

6. थाना हरगांव द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 344 पाउच देशी शराब नाजायज बरामद – सुमित सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह निवासी ग्राम अंगेठा थाना हरगांव जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 344 पाउच नाजायज बरामद कर मु0अ0सं0 210/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
7. थाना कमलापुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 90 शीशी शराब फाइटर ब्राण्ड बरामद – संदीप भार्गव पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम बमेहरा थाना कमलापुर जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 90 शीशी शराब फाइटर ब्राण्ड बरामद कर मु0 अ0 सं0 124/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

8. थाना कोतवाली देहात द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद – भूपराम पुत्र श्रीपाल पासी निवासी ग्राम ककराहा थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर के कब्जे से 15 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 101/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

9. थाना कोतवाली नगर द्वारा 02 अभियुक्तों के कब्जे से 96 शीशी शराब बरामाद व 04 पेप्सी की बोतलो में शराब बरामद – 1.अनुज कुमार पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम अगेठिया थाना तम्बौर जनपद सीतापुर 2.भगौती पुत्र हरद्वारी लाल निवासी जामाबाद थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर के कब्जे से 96 शीशी अंग्रेजी शराब व 04 पेप्सी की बोतलों में शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 173/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
10.थाना महोली द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – मनीष सिंह पुत्र अहिबरन सिंह निवासी ग्राम रामनगर थाना महोली जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 157/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

11.थाना मिश्रिख द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – पंकज पुत्र भगवान निवासी ग्राम बेलहिया थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 143/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर  कार्यवाही की गयी।