कुल 635 लीटर अवैध कच्ची शराब व 07 भट्ठी सहित 44 अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज

पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 16/17.03.2021 को विभिन्न थानों द्वारा कुल 44 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 635 लीटर अवैध शराब, 07 भट्ठी बरामद की गयी।

विवरण निम्नवत् है-

1. थाना बिसवां द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.ज्ञानी पुत्र जगन्नाथ नि0 सराय 2.सुनीता पत्नी रंजीत 3.बिलन्द पुत्र ठाकुर प्रसाद नि0 भिटौराकला 4.विशना देवी पत्नी स्व0 रामदास नि0 लक्ष्मणपुर थाना बिसवां सीतापुर के कब्जे से कुल 40 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 ,143/21,144/21 145/21, 146/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

2. थाना तंबौर द्वारा 06 अभियुक्त के कब्जे से 70 ली0 कच्ची शराब व 2 भट्ठी बरामद :- 1.देवी दयाल पुत्र पंचम पासी निवासी कठूरा आदि 02 नफर 2.सुनील पुत्र रामआसरे निवासी हनुमन्त नगर आदि 02 नफर 3.बच्चू लाल पुत्र भीम 4.हरीश पुत्र सहजू निवासीगण छोटी कनकारी के कब्जे से कुल 70 ली0 अवैध कच्ची शराब व 2 भट्ठी बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 68/21,69/21,70/21 धारा 60 60 (2) आबकारी अधिनियम व पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

3. थाना हरगांव द्वारा 05 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1. दिलीपु पुत्र रामआसरे निवासी लौका 2.राजेश पुत्र ईश्वरदीन निवासी 3.भजन लाल पासी पुत्र स्व0 नारायन नि0 मुद्रासन 4.दीनदयाल पुत्र छत्रपाल निवासी कुसियारी 5.बहोरी लाल पुत्र सूरज सिंह निवासी कुसियारी थाना हरगांव सीतापुर के कब्जे से कुल 40 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 174/21, 175/21,176/21,177/21,178/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

4. थाना महोली द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद:- 1.मुंशी पासी पुत्र चम्पा 2.सुजीत कुमार पुत्र दीवनी पासी निवासीगण कुन्नापुर थाना महोली सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 124/21,125/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

5. थाना रामकोट द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद :- 1.लाल पुत्र मुन्नू पासी निवासी चौबे नेवादा आदि 02 नफर थाना रामकोट सीतापुर के कब्जे से कुल 40 ली0 अवैध कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 105/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

6. थाना लहरपुर द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 60 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.हरिचरन पुत्र स्व0 भालू 2.रामलखन पुत्र मदारी 3.विजयपाल पुत्र मिश्रीलाल निवासी बस्तीपुरवा थाना लहरपुर सीतापुर के कब्जे से कुल 60 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0129/21,130/21,131/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

7. थाना सकरन द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.राधेश्याम पुत्र मायाराम नि0 मदारपुर 2.विमलेश पुत्र मायाराम निवासी मदारपुर थाना सकरन सीतापुर के कब्जे से 40 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 104/21, 105/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

8. थाना रेउसा द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 60 ली0 कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद :- 1.आशाराम मुल्लू भार्गव आदि 02 नफर 2.देशराज पुत्र विश्राम पासी 3.अशोक पुत्र रामकुमार पासी निवासी करसा थाना रेउसा सीतापुर के कब्जे से कुल 60 लीटर अवैध शराब व 1 भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 98/21, 99/21 धारा 60 व 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

9. थाना संदना द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 60 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.पप्पू पुत्र दीना पासी 2.बिहारी पुत्र श्रीपाल नि0 गण मंसूर नगर थाना संदना सीतापुर के कब्जे से कुल 60 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 103/21,104/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

10. थाना कमलापुर द्वारा 05 अभियुक्त के कब्जे से 60 ली0 कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद :- 1.छबीले पुत्र कन्धई पासी निवासी बसन्तपुर 2.जीतन पुत्र महावीर निवासी सन्तरहा 3.कन्हा पासी पुत्र मुन्नू नि0 गढी 4.चुन्नू पुत्र परागी निवासी गढी 5.सन्तराम पुत्र नन्दराम थाना कमलापुर सीतापुर के कब्जे से कुल 60 ली0 अवैध कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 95/21,98/21, 99/21,100/21 धारा 60 व 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

11. थाना महमूदाबाद द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद :- हंसराज पुत्र सोहनलाल निवासी धौरहरा थाना महमूदाबाद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 93/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की गयी।

12. थाना मानपुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- झब्बू पुत्र अवसारी थाना मानपुर सीतापुर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 63/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

13. थाना कोतवाली देहात द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- शत्रोहन पुत्र गिरधारी पासी निवासी बड़ागांव थाना कोतवाली देहात सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 77/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की गयी।

14. थाना पिसावां द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 25 ली0 कच्ची शराब 01 भट्ठी बरामद :- 1.नीरज पुत्र छत्तर निवासी नेवादा 2.नरेन्द्र पुत्र राजाबक्स निवासी प्रेमपुर थाना पिसावां सीतापुर के कब्जे से 25 ली0 अवैध कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 86/21 धारा 60(2) व 87/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

15. थाना रामपुर मथुरा द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- अर्जुन पुत्र विश्राम निवासी बसुरा थाना रामपुर मथुरा सीतापुर के कब्जे से 20 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 80/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

16. थाना रामपुरकला द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.भीखा पुत्र राम औतार 2.कृष्ण कुमार पुत्र कमलेश निवासीगण मझिया थाना रामपुरकला सीतापुर के कब्जे से 40 अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

17. थाना सिधौली द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद :- मुन्ना पुत्र बदलू निवासी ग्राम झखरावां सीतापुर के कब्जे से 10 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 88/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।