कैराना में हार मिलने के बाद भी बीजेपी का लोकसभा में बहुमत बरकार

679119-bjp-11

 

 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद तीन राज्यों की चार लोकसभा सीटों पर 28 मई को हुए उप-चुनाव के नतीजे ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। उसके लिहाज से बीजेपी के हाथ से यूपी की कैराना की सीट हाथ से निकल गयी | चार लोकसभा सीट में से महाराष्ट्र के पालघर में बीजेपी को जीत मिली है जबकि नगालैंड में बीजपी के समर्थन से खड़े एनडीपीपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

यूपी की कैराना की सीट बजेपी के हाथ में थी लेकिन राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के तबस्सुम के हांथो सीट गंवा दी| यह सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी। महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया सीट को एनसीपी ने अपने नाम किया। भंडारा-गोंदिया सीट से पिछले साल बीजेपी के नाना पटोले ने इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। हालांकि, पालघर सीट को बीजेपी जीतने में कामयाब रही। वहीं बीजेपी सांसद चिंतामणि वनगा के निधन के बाद पालघर सीट खाली हो गई। जबकि, नगालैंड में बीजेपी के समर्थन के खड़े एनडीपीपी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

क्या होगी अब बीजेपी की गणित

हम आपको बता दे की देश के 3 राज्यों की 4 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए जिसके नतीजे सामने आ चुके है | लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों और सत्ताधारी बीजेपी दोनों के लिए ये उप-चुनाव खास अहमियत रखते हैं। लेकिन किसी भी पार्टी को हल मिले या जीत उससे बीजेपी के लोकसभा चुनाव का दबदबा कायम रहेगा| और एनडीए साथियो के बगैर ही पार्टी के पास जरुरी आंकड़े है| सरकार के सहयोगी दलों को मिलाकर तो एनडीए 300 का आंकड़ा तक पार कर रहा है।

अभी भी बीजेपी का आंकड़ा 273

लोकसभा की मौजूदा 540 में से बीजेपी के पास 273 सीटें हैं, जबकि सदन की 8 सीटें फिलहाल खाली थी जिनमें से चार सीट पर नतीजे गुरूवार को आए गए। इसमें से बीजेपी को सिर्फ एक ही सीट पर जीत हासिल हुई| नागालैंड की एक सीट पर बीजेपी पडिए का सपोर्ट कर रही है| जो जीत चुकी है |नतीजों के बाद भले ही सीटों की संख्या 540 हो जाएगी और बीजेपी को दो सीटों पर हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उसके पास बहुमत के लिए जरूरी 271 सीटों से दो सीट ज्यादा है। उपचुनाव की एक सीट जीतने पर तो ये आंकड़ा अब 273 पर पहुंच चुका है।