कोटेदार ने ग्रामवासियों को किया मास्क वितरण

रिपोर्ट :- ब्यूरो चीफ(गोपाल द्विवेदी)
हरदोई :- कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन के चलते एक ओर जहां हर आदमी अपने अपने घरों में खुद को तथा परिवार को सुरक्षित किये हुए है वहीं दूसरी ओर समाज में कुछ ऐसे योद्धा भी मौजूद हैं जिन्हें अपनी चिंता के साथ साथ अपने गांव तथा क्षेत्र की भी चिंता सताती है।

ऐसा ही एक वाकया हरदोई के विकास खंड कोथावां के ग्राम जनिगांव में देखने को मिला जहां के कोटेदार सियाराम गुप्ता ने आज लोगो को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करते हुए मास्क के बारे में बताया कि कैसे हैम मास्क लगाकर खुद को व समाज को सुरक्षित रख सकते हैं तथा गांव में मास्क की अनुपलब्धता को देखते हुए अपने व्यक्तिगत खर्चे से मास्क बनवाकर ग्राम वासियों को वितरण किये। पूरे गांव में तथ क्षेत्र में कोटेदार सियाराम गुप्ता की इस समाजसेवा की चर्चा है। इस कार्य में सहयोग देने वालों में युवा समाजसेवी अविनाश राज गुप्ता , सुशील गुप्ता , मुकेश कुमार , मुन्नी लाल, लल्ला भैया आदि लोग रहे