कोतवाली में सोती रही पुलिस चन्द कदम दूर पढ़ती रही डकैती

नकाबपोश बदमाशों ने घर में डाली डकैती
पुलिस ने लूटपाट जैसी धाराओं में मुकदमा किया दर्ज

रिपोर्ट : श्यामजी गुप्ता ,रीडर टाइम्स
शाहाबाद / हरदोई : भले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश को उत्तम प्रदेश कहें लेकिन लेकिन हरदोई जनपद के शाहाबाद में हुई डकैती की इस वारदात से सरकार और पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है . घटना हरदोई जनपद के थाना शहावाद क्षेत्र की है जहां पर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर परिजनों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया खास बात ये है की वारदात जहाँ हुई वो जगह शाहबाद कोतवाली से चंद क़दमों की दूरी पर स्थित है . ताज्जुब इस बात का है कि बदमाशों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया और पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई भनक नहीं पड़ी . बीती रात तकरीबन 12:30 बजे के आसपास शाहाबाद के मोहल्ला ताजपुरा में एखलाक के घर एक दर्जन नकाबपोश असलहाधारी बदमाशों ने लगभग एक घंटे तक लूटपाट की . परिवार को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने साढे चार लाख की नकदी सहित सोने चांदी के जेवर समेत लाखों की लूट को अंजाम दिया और आराम से चलते बने . पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया साथ ही ने पीड़ित एखलाक, उसकी पत्नी तरन्नुम एवं बंधक बनाए गए बेटे बिलाल से बंद कमरे में पूछताछ की . देखा जाये तो भले ही हरदोई एसपी आलोक प्रियदर्शी बिल्कुल अपराधों पर अंकुश लगाने का दावा करते हैं लेकिन इस समय जनपद में अपराधिक घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है जो इन दावों को खोखला साबित करती है फिलहाल डकैती जैसी वारदात की घटना को हरदोई पुलिस ने लूटपाट जैसे मामलों में मुकदमा पंजीकृत कर के अन्य फाइलों की तरह अन्य अपराधों की एक फाइल में शामिल करके छानबीन करना शुरू कर दिया है .