कोतवाली शाहाबाद का महेश चन्द्र पांडेय ने संभाला चार्ज,

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स

शाहाबाद, नवनियुक्त कोतवाल महेश चन्द्र पांडेय ने कोतवाली शाहाबाद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पदभार संभालने के बाद शनिवार को कोतवाल ने प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने कहा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। कोतवाल ने कहा कि जन सहभागिता,सहयोग के साथ सामुदायिक पुलिसिंग पर उनका फोकस रहेगा| पांडेय ने बताया कि पुलिस की ड्यूटी 24 घण्टे की होती है। पीड़ित को चौकी पर न्याय मिल जाए तो उसे उच्चाधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए लिए पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाया जाएगा और अपराधियों पर शीघ्र कठोर कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें नवागत कोतवाल ने कोतवाली का प्रभार संभालने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। नवागत कोतवाल ने बताया कि क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने के लिए सभी चौकी इंचार्जो के साथ बैठक करते हुए उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार के साथ-साथ पुलिस के उच्चाधिकारियों की प्राथमिकता में शामिल है, मेरे कोतवाली क्षेत्र में कोई ऐसी घटना न घटे इसको लेकर मेरा पूरा प्रयास रहेगा। महिला की सुरक्षा और उनके स्वाभिमान को लेकर कोतवाली पुलिस उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी।इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीष कुमार सक्सेना, महामंत्री आलोक कुमार पाठक,कोषाध्यक्ष अखिलेश बाथम,संरक्षक दिनेश प्रसाद मिश्र, रोहित गुप्ता आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।