कोराना वायरस ने होली के बाजार को किया फीका, रंग के भाव भी चढ़े,

संवाददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स

लालसोट, कोरोना वायरस का लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है ऐसे में भारत में इस बार होली के त्यौहार को लेकर भी लोग एहतियात बरत रहे हैं। जिन बाजारों में होली से पहले भीड़ लग जाया करती थी आज उनमें सन्नाटा पसरा दिख रहा है।चीन से आयात-निर्यात बंद है, होली के सामान हुए महंगे दुकानदार का कहना हैं कि बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है।खरीदार भी नही आ रहे है।गौरतलब है कि चीन से फैले कोरोना वायरस का असर दुनिया में दिखने लगा है। ये अब भारत में भी अपने पैर पसार रहा है वहीं होली का त्यौहार नजदीक है, लेकिन इसके बावजूद भी बाजारों में रंगों की खरीददारी को लेकर भीड़ नजर नहीं आ रही है.लालसोट समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जहां होली के त्यौहार से पहले लोग रंगों और पिचकारियों की खरीदारी करने के लिए उत्साह से बाजारों में नजर आते थे, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है.कोरोना वायरस की वजह से चीन और उसके आसपास के देशों से आयात-निर्यात पूरी तरह बंद है,जिसकी वजह से बाजारों में होली के त्यौहार का सामान भी नहीं पहुंच रहा है।क्षेत्र के दुकानदारों का कहना है कि इस वजह से होली के त्यौहार का सामान महंगा हो गया है और खरीदार कम आ रहे हैं. वही हमारे रिपोर्टर राकेश शर्मा ने लालसोट शहर के दुकानदारों से कोरोना वायरस के चलते होली के रंगों पर बात की तो दुकानदार रोहित पंसारी ने बताया कि पिछले साल की ग्राहकी के बजाय इस बार कोरोना वायरस के चलते ब्रिकी मे असर पड़ा है।ग्राहक रंगो की जगह पिचकारियों पर ज्यादा ध्यान दे रहे है।