कोरोना योद्धा तहसीलदार,उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों का सम्मान

रिपोर्ट :-संवाददाता(श्यामजी गुप्ता)
शाहाबाद (हरदोई) :- ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता की ओर से ब्लॉक प्रमुख प्र. नवनीत गुप्ता एवं समाजसेवी पवन अरोड़ा ने कोतवाली परिसर में शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं कोविड 19 के समय में दिन रात अनवरत श्रम करते हुए लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए व क्षेत्र में जनसाधारण से जुड़ी समस्याओं का समाधान,जनता में पुलिस का भरोसा बढ़ाने एवं कोविड 19 संक्रमण के समय में नागरिकों के हितों का ध्यान रखने के लिए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक उमा शंकर सिंह, इंस्पेक्टर महेश चंद्र पांडेय,अनिल कुमार सिंह,सरदार गंज चौकी प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी, जामा मस्जिद चौकी प्रभारी अनुपम सिंह भदौरिया,उप निरीक्षक धारा सिंह,धर्मेन्द्र विशनोई, कल्याण सिंह चौहान, योगेन्द्र सिंह सहित करीब एक सौ कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों को अभिनन्दन /प्रशस्ति पत्र, जरूरत की सामग्री किट एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया।

तहसील परिसर में अवधेश कुमार,तहसीलदार शाहाबाद(हरदोई) का क्षेत्र में राजस्व से जुड़ी समस्याओं का समाधान,प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करने एवं कोविड 19 के समय में नागरिकों के हितों का ध्यान रखने के लिए तहसील प्रांगण में सामुदायिक रसोई को विधिवत संचालित करने के लिए अभिनंदन किया।राजकीय पशु चिकित्सालय में डॉ शिव कुमार सिंह,उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी-राजकीय पशु चिकित्सालय, शाहाबाद(हरदोई) का क्षेत्र में पशुधन संरक्षण एवं पशुजनित रोगों का निदान करने एवं कोविड 19 के समय में पशु पाल्यकों के हितों का ध्यान रखते हुए,पशुओं का प्रभावी उपचार करने के लिए अभिनंदन किया।इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीष कुमार सक्सेना, राम प्रकाश राठौर, विशाल अरोड़ा, भाजपा नेता शुभम त्रिपाठी,मनोज राठौर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।