कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

दौसा, कोरोना वायरस एक तरह का संक्रमित वायरस है।यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिये फैलता है। इस वायरस के लक्षण निमोनिया की तरह है।

कोरोना वायरस के लक्षण

सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ,छींक आना, खांसी, बुखार, किडनी फेल होना आदि है।

कोरोना वायरस कैसे फैलता है

मानव कोरोना वायरस आमतौर पर एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। खुली हवा में खांसने तथा छींकने से फैलता है। नजदीकी व्यक्ति सम्पर्क जैसे कि छूना या हाथ मिलाना से। किसी संक्रमित वस्तु या सतह को छूना,फिर बिना हाथ धोये अपने नाक,मुंह या आंखों को छूने आदि से फैलता है।

कोरोना वायरस के बचाव

अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंडरब से साफ करे।

खांसते और छींकते समय अपनी नांक और मुंह को टिश्यू या मुडी हुई कोहनी से ढकें।

जिन्हे सर्दी या फलू जैसे लक्षण हो तो उनके साथ करीबी सम्पर्क वनाने से बचें। क्या करें।

खांसने और छींकने के दौरान समय अपनी नांक और मुंह को कपडे अथवा रूमाल से ढकें।

अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंडरब से बार बार साफ करे।

भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। फलू से संक्रमित हो तो घर पर ही आराम करें। संक्रमित व्यक्ति से एक हाथ तक की दूरी बनाये रखें। पर्याप्त नींद और

आराम लें। पर्याप्त मात्रा में पानी/तरल पदार्थ पियें और पोषक आहार खायें। फलू से संक्रमण का संदेह हो तो चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।

क्या ना करे

गंदे हाथों से आंख,नाक अथवा मुंह को छूना।

किसी को मिलने के दौरान गले लगाना,चूमना या हाथ मिलाना।

सार्वजनिक स्थानों पर थूंकना।

बिना चिकित्सक के परामर्श के दवायें लेना।

इस्तेमाल किये हुये नेपकीन,टिशू पेपर इत्यादि खुले में फैंकना।

फलू वायरस से दूषित सतहों का स्पर्श करना।