कोरोना संकट में देवदूत की तरह आगे आ रहे है समाजसेवी

रिपोर्ट :-वरिष्ठ संवाददाता(हर्षवर्धन शर्मा)
जयपुर :- राजधानी जयपुर के प्रताप नगर स्थित सेक्टर 8 ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, 25 मार्च से लगातार गरीब व असहाय लोग जो कि कोरोनावायरस के चलते अपनी रोजी-रोटी भी गवां चुके हैं उनको भोजन उपलब्ध करवा लगातार सेवा कार्य कर रहे है ।इनके द्वारा निर्धनों की सेवा में रोज 500 लोगों का खाना बनाया जाता है तथा बाजार के विभिन्न व्यापारियों,समाजसेवियों, प्रताप नगर थाना अधिकारी व उनकी पुलिस टीम की मदद से गरीबों को खाना पहुंचाया जाता है। समाजसेवी पटेल द्वारा बुधवार,8 अप्रैल को भी हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में गरीबों की भोजन में बूंदी,नमकीन, पूड़ी, सब्जी तैयार करवाई गई है। इसके अलावा राजेंद्र पटेल और उनकी सहयोगी टीम घरों पर कीटनाशक का छिड़काव भी करा रहे हैं।उनकी टीम निरंतर सुबह से शाम तक लोगों को भोजन पहुंचाने का कार्य कर रही है।ऐसे लोगों के कारण सांगानेर ,प्रताप नगर में कोई भी गरीब लोग भूखे नहीं सो रहे हैं। इनके द्वारा मानवता की सेवा के लिए इनको साधुवाद है। भारत देश की एक विशेषता है जब जब भी भारत देश पर संकट आया है तब तब भारत के लोगों ने एक होकर संकट का सामना किया है और सामाजिक एकता व सहयोग की मिसाल पेश की है।