कोरोना संकट से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन है पुरी तरह तैयार कोतवाल ;राजेन्द्र कुमार मीणा,

संवाददाता राकेश मिश्रा (जिला दौसा)

रीडर टाइम्स

रीडर टाइम्स से संवाददाता राकेश मिश्रा से बातचीत में बांदीकुई कोतवाल ने कहा कि लोगों ने लॉकडाउन को गम्भीरता से नहीं लिया तो शीघ्र ही बाहर निकलने पर लगाया जाएगा प्रतिबंध

बांदीकुई , वर्तमान में चल रहे कोरोना महामारी से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूर्णतः तैयार है, यदि लोगो ने सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन को गम्भीरता से नही लिया तो शीघ्र ही लोगो के घर से बाहर निकलने पर अंकुश लगाया जाएगा,ताकि अब तक पॉजिटिव नही आऐ क्षेत्र को सही सलामत रखा जाऐ ! ये बात थाना कोतवाल बांदीकुई राजेन्द्र कुमार मीणा ने “रीडर टाइम्स” के प्रतिनिधि राकेश मिश्रा से विशेष वार्ता के दौरान कही ! उन्होंने कहा कि अब लोग बिल्कुल बेचिन्तित हो कर बाजार में आने लगे है जबकि ये कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन का अन्तिम समय है यह खतरनाक हो सकता है। क्षेत्र में बाहर के लोगो की आवाजाही सब्जी मंडी,अनाज मंडी में होने के कारण कभी भी कोई भी पोजेटिव व्यक्ति क्षेत्र में आकर अब तक की गई आप सभी की व प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर सकता है !इसलिए लोगों को सोशल डिस्टेसिंग व मास्क पहनना जैसी सावधानियां बरतना आवश्यक है। कोतवाल ने कहा कि इस स्थिती की गम्भीरता को देखते हुए आज हमने काफी सख्ती बरती है उसके बाद लोगो को लॉकडाउन का मतलब समझ मे आने लगा है। थाना कोतवाल मीणा ने लोगो को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया और नही मानने वाले लोगो को सबक सिखाने को भी कहा है।