कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्टेट कंट्रोल रूम न. व जिला कंट्रोल नम्बर जारी,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

उप जिला कलेक्टर ने भीड़ -भाड़ वाले क्षेत्र में 50 से अधिक लोग एकत्रित नही होने के जारी किए आदेश

 दौसा ,उप जिला कलेक्टर पुष्कर कुमार मित्तल ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र दौसा में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए सिनेमाघरो, जिम, कोचिंग सेन्टर, मोल्स, बड़े व्यवसायिकप्रतिष्ठानो तथा सभी राजकीय व निजी शिक्षण संस्थाए (बोर्ड परीक्षाओ के अतिरिक्त) 30 मार्च 2020 तक बन्द रखे जायेगें। क्षेत्र मे आयोजित होने वाले कार्यक्रम, मेलो, समारोह को भी यथा संभव स्थगित रखा जाये। एक ही स्थान पर 50 से अधिक लोगो की भीड़ एकत्रित नही की जाये । उन्होंने क्षेत्र के सभी होटल संचालको को निर्देश दिये है कि सफाई का विशेष का ध्यान रखे, देशी-विदेशी पर्यटको यात्रियो की कोरोना संक्रमण की सक्रिनिंग करने के बाद ही प्रवेश दिया जाये व कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करे तथा संदिग्ध व्यक्ति की सूचना चिकित्सा विभाग दौसा को तत्काल भेजे। आमजन से अपील है कि वे एक स्थान पर भीड़ -भाड़ इकट्ठा नही करें तथा भीड़ -भाड़ वाले स्थानो पर यथासंभव जाने से बचे, अपने आस-पास सफाई का विशेष ध्यान देवे तथा केन्द्र/राज्य सरकारो द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का विशेष ध्यान रखे। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु स्टेट कंट्रोल रूम न.- 01412225624, हेल्पलाईन नं.104/108, जिला कंट्रोल नं.- 7891510014 जारी किये गये है।