कोरोना से 523 मिले संक्रमित, तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत


डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
यूपी के हर जिले में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। जो की कोरोना से माहौल बहुत खौफनाक हो ज्यादा रहा हैं। हर तरफ केवल रोने व कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए मदद की गुहार लगाई जा रही हैं। कल सोमवार को जिले में 523 लोग संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस शहर में मिले हैं। सदर ब्लॉक में 273 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा इलाज के दौरान तीन संक्रमितों की मौत हो गई। डीएम ने लोगों से अपील की है कि घरों में रहें, अपने व परिवार की सुरक्षा करें।

सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि , सोमवार को लैब से कुल 534 रिपोर्ट आई है। इसमें 379 पॉजिटिव व 155 नेगेटिव हैं। वहीं अन्य लैब व एंटीजन से 144 पॉजिटिव रिपोर्ट मिली हैं। तीन संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सोमवार को जो संक्रमित मिले हैं उनमें ब्लॉक लखीमपुर व शहर के 273 लोग हैं। नकहा क्षेत्र के 17, फूलबेहड़ क्षेत्र में एक, ईसानगर में 27, धौरहरा क्षेत्र व निघासन क्षेत्र में दो-दो संक्रमित मिले हैं। रमियाबेहड़ इलाके में तीन बांकेगंज में 12, पसगवां ब्लॉक क्षेत्र में दो, मितौली क्षेत्र में 19 लोग संक्रमित मिले हैं। ब्लॉक कुंभी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 96 संक्रमित मिले हैं। पलिया में दो, बिजुआ क्षेत्र में 13, ब्लॉक बेहजम में तीन, मोहम्मदी क्षेत्र में 51 लोग संक्रमित मिले हैं। जिले में एक्टिव केस बढ़कर 5351 पहुंच गए हैं।