कोविड -19 (कोरोना) रोकथाम हेतु डा. विवेक वर्मा कैंप करते हुऐ

 

कोविड -19 (कोरोना) रोकथाम हेतु डा. विवेक वर्मा कैंप करते हुऐ।

रिपोर्ट:- विनोद गिरि रीडर टाइम्स बहराइच

बहराइच शासन द्वारा जनपद में कोविड-19 (कोरोना) की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त औपचारिकता पूरी की जा चुकी है। गांव में भी संबंधित डाक्टरों की ग्राम सभा बार टीमें घोषित कर दी गई है। सभी टीमें अपनी -2 चयनित गावो में ससमय पहुंचकर देश व विदेश से कमाकर लौट रहे लोगों की उपलब्ध संसाधनो से नियमित जांच की जा रही है। इसी परिक्षेप में बताते चले प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बाबागंज के पूर्व प्रभारी डा. विवेक कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ अधिनगांव सभी दर्जनो गांव में कैंप लगाकर उपलब्ध संसाधनो के मुताबिक लोगों की जांच कर सैंपल भेजा जा रहा है वही आम जनमानस को कोरोना के लक्षण व सावधानियां भी बतायी जा रही है। बाहर से आए लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है।
शासन के निर्देश के क्रम में कोविड-19 (कोरोना) की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच के कार्यालय सभागार में इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है। इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम चैबिसो घण्टे (राउण्ड-द्-क्लाक) संचालित रहेगा। यहाॅ पर तीन-तीन शिफ्टों में प्रत्येक शिफ्ट में 10-10 अधिकारियों के साथ अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।