क्या दूसरी निर्भया को मिलेगा इन्साफ ?

gang rape

रिपोर्ट :रीटा डेस्क

देखो इंडिया शुरू हो गई फिर सियासत 

मासूम की मौत पर राजनैतिक दल सेंक रहे हैं रोटियां . क्या यही है भारतीय संस्कृति ? 

जम्मू कश्मीर : कठुआ गैंग रेप मामले में महबूबा मुफ़्ती ने मामले की जांच करने का एवं फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा तुरंत न्याय दिलाने का अस्वासन दिया है . वही बॉलीबुड ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के माध्यम से देनी शुरू कर दी है . वही परिवार लगातार दोषियों को सजा दिलवाने की गुहार लगा रहा है .जम्मू कश्मीर की सियासत में कठुआ गैंगरेप ने भूचाल ला दिया है
महबूबा मुफ़्ती ने अपने विधायकों की एक मीटिंग भी बुलाई है . पीडीपी ने कहा है की बीजेपी अपने मंत्री लाल सिंह और चंद्र प्रकाश के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करे तभी गठबन्धन जारी रहेगा . सियासत की गलियों में पीडीपी की खुली चेतावनी के बाद कयास लगने शुरू हो गए है
महबूबा मुफ़्ती ने ट्विटर के जरिये कठुआ केस में कार्यवाही और फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ट्रायल का आश्वासन भी दिया है ‘ कुछ ग्रुप के लोगों को कानून तोड़ने और गैर-जिम्मेदार बयान देने की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है और फास्ट ट्रैक अदालत में जल्द ही इसकी सुनवाई होगी।’

वही रीतेश देशमुख ने भी ट्वीट किया है की “8 साल की बच्ची को नशीली दवाएं देकर बलात्कार किया गया और फिर हत्या कर दी गई , दूसरी ओर अपने लिए और पुलिस हिरासत में अपने पिता की मौत के लिए न्याय मांग रही है। हमारे पास दो ही विकल्प हैं या तो आवाज उठाएं या फिर मूकदर्शक बने रहें। जो सही है उसके लिए स्टैंड लीजिए चाहे आप अकेले ही क्यों न खड़े हों।’

सानिया मिर्जा ने लिखा है की ‘क्या हम इसे एक ऐसे देश के रूप में विश्व में पहचान बनाना चाहते हैं? अगर आज हम जेंडर, जाति, रंग और धर्म से परे इस 8 साल की बच्ची के लिए साथ खड़े नहीं हो सकते तो फिर कभी किसी चीज के लिए खड़े नहीं हो पाएंगे.. इंसानियत के लिए भी नहीं। यह खबर मुझे बीमार बना रही है।’

क्या है मामला –
जनवरी में कठुवा में 8 साल की लड़की का अपहरण किया गया , पुलिस की चार्टशीट की मुताबिक बच्ची को बार बार नशीली दवा पिलाकर रेप किया गया .