क्या फिर लागू हो गई है नोटबंदी ?

आठ राज्यों में कैश संकट demonetisation
रीटा डेस्क: एक बार फिर से देश के एटीएम खाली हो गए हैं | एटीएम के बाहर लम्बी – लम्बी लाइनें दिखाई देने लगी हैं| कुछ राज्यों और शहरों में नोटबंदी जैसे हालत पैदा हो गए हैं |राजधानी दिल्ली में भी एटीएम कैशलेश हो गए हैं |कुछ एटीएम मशीनों में कैश निकासी की लिमिट भी फिक्स कर दी गयी हैं |कुछ लोगो की शिकायत हैं ,कि कैश निकासी का एसएमएस भी आ रहा हैं लेकिन कैश नहीं निकल रहा है|

RBI_19_7_2013

सूत्रों क अनुसार वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी कैश की किल्लत को दूर करने के लिए बैठक शुरू कर दी हैं | उम्मीद हैं कि जल्द ही कैश की किल्लत दूर हो सकेगी |सरकारी सूत्रों के अनुसार कई राज्यों में बैसाखी, बिहू और सौर नव वर्ष जैसे त्योहार होने के कारण कैश की किल्लत पैदा हो गयी | इस वजह से लोगों ने ज्यादा नकदी अपने बैंक खातों से निकलना शुरू कर दिया | इसी कारण लोगो को दिक्कत हो रही है |

cashless-atm-759

शादियों के सीजन में कैश की किल्लत से लोगो को बहुत ज्यादा समस्या हो रही हैं | बैंक से भी ग्राहकों को निराशा ही हाथ लग रही हैं |उत्तर बिहार के ज्यादातर बैंकों में भी नकदी का संकट गहरा गया हैं | समस्तीपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सारण, सीवान, पूर्वी व पशिचमी चंपारण में पिछले डेढ़ माह जिलों में की आपूर्ति नहीं हो रही है|

CroreSpent
देश में अभी भी बहुत  सारे एटीएम 200 के नोट के लिए तैयार नहीं हो पाए हैं| अभी तक महज 30 फीसदी एटीएम ही 200 रुपये को लेकर कैलीब्रेट हो सके हैं| रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार जल्द ही कैश की किल्लत दूर हो जाएगी |वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी ट्वीट किया हैं ‘ देश में जरूरत से ज्यादा नोट सर्कुलेशन में हैं और बैंकों में भी पर्याप्त नोट उपलब्ध हैं।  सरकार ने देश में करंसी के हालात की समीक्षा की है। ‘