गन्तव्य स्थान पर पहुंचे शत प्रतिशत लोग होंगे क्वारेंटाइन,मॉनिटरिंग के लिए किए जाएंगे बहुस्तरीय प्रयास,

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स

•  ग्राम पंचायत स्तर पर प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को बनाया नोडल अधिकारी

दौसा , जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि बाहर के राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को दौसा जिले की सीमा पर स्क्रीनिंग के बाद संक्रमण के लक्षण नहीं मिलने पर उनके गंतव्य स्थान पर आने दिया जाएगा, जहां उन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत होम क्वारंटाइन किया जायेगा। इन लोगों के मोबाइल में राजस्थान कोविड एवं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया जायेगा ताकि उनकी ट्रैकिंग आसानी से की जा सके। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलेक्टर ने यह बात कही। उन्होने कहा कि होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों की नियमित मॉनिटरिग सुनिश्चितकी जाएगी। इस हेतु दौसा में नियुक्त किए गए अधीनस्थ नोडल अधिकारियों के माध्यम से सीएचसी/पीएचसी वार कार्मिकों को लगाकर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाऎंगी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संबंधति उपखण्ड अधिकारी द्वारा कार्मिक लगाकर होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की मॉनटरिंग सुनिश्चित की जाएगी । होम क्वारंटाइन के अलावा लक्षणों युक्त व्यक्तियों या अन्य कारणों (यथा-घर में जगह की कमी, व्यक्ति की स्वयं की इच्छा इत्यादि) के कारण व्यक्ति को संस्थागत क्वारंटाइन कराया जाएगा। जिले के अन्य क्षेत्रों में संबंधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा इस हेतु पर्याप्त संख्या में भवनों का चयन करना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि क्वारंटाइन स्थल पर पर्याप्त संख्या में व्यवस्था करने हेतु र्कामिक, चिकित्सा र्कामिक, पेयजल, भोजन इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामवार तथा शहरी क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रवार होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों की सूची रखी जायेगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत वार प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को ग्राम पंचायत का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो प्रत्येक ग्राम के लिये मॉनिटरिंग अधिकारी नियुक्त करेंगे, उनके द्वारा नियमित अन्तराल पर होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों की मॉनिटरिंग की जायेगी तथा अन्य नगरपालिका क्षेत्रों में सबंधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा र्कामिक लगाकर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होने बताया कि जिले में सम्पूर्ण व्यवस्था पर निगरानी रखने व प्रभावी कार्रवाही के लिये जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत को प्रभारी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी एम वर्मा को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस दौरान बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीना,आरएएस मनीषा मीना,गोपाल जांगिड,अनुज भारद्वाज, जिला स्तरीय अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी एम वर्मा, जगदीश निर्वाण, बलवीर सिंह गुर्जर, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, रोहित जैन, युगल किशोर मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।