गांव के विकास की रीढ़ हैं ग्राम पंचायत सदस्य- नवनीत गुप्ता

शाहाबाद से संवाददाता श्यामजी गुप्ता रीडर टाइम्स

हरदोई-   आज दिनांक 28-02-2020 को विकास खण्ड शाहाबाद के सभागार में ग्राम पंचायत के सदस्यों को एक दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण दिया गया।सर्व प्रथम प्रशिक्षण सत्र का प्रारंभ श्री ऋषिपाल सिंह खण्ड विकास अधिकारी एवं श्री नवनीत गुप्ता प्रतिनिधि,ब्लाक प्रमुख के द्वारा मां सरस्वती की वन्दना कर पुष्प अर्पण कर किया गया।खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सभी सदस्यों को ग्रामीण परिवेश में होने वाले कार्यों के विषय में विधिवत जानकारी दी और कहा कि सभी सदस्य अपने ग्राम प्रधान से कंधे से कंधा मिलाकर अपने गांव के विकास में सहयोग करें कि जिससे कि गांवो में होने वाले कार्यों से सभी ग्रामीणों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।श्री नवनीत गुप्ता प्रतिनिधि-ब्लाक प्रमुख द्वारा उपस्थित सदस्यों से कहा गया कि सदस्य गांव के विकास की रीढ हैं।सरकार की मंशा है कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा गांव के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिये ग्राम पंचायत के सदस्यों को इसमें अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी।इसके साथ ही सहायक विकास अधिकारी(पं•) नितान्त रस्तोगी द्वारा उपस्थित सदस्यों को उनके मौलिक अधिकारों के सम्बंधित जानकारी दी गयी और कहा गया कि आप सभी महात्मा गांधी के उस सपने को साकार करने में सहयोग करें जिसके लिये महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वच्छता के बिना कोई देश अग्रणी नहीं हो सकता इसके लिए आप सभी आप से अभी से यह प्रण लें कि न गन्दगी करेंगे और जो करेगा उसको करने रोकेगे।जनपद से भेजे गये ट्रेनरों के द्वारा भी सभी सदस्यों को गहन जानकारियाँ उपलब्ध कराईं गयीं। इस अवसर पर अर्चना पाठक,उदय सिंह, अविनाश कुमार,शिवांशू मिश्रा,राजीव कुमार,अनिल कुमार,सतीश चन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।