गोण्डा इटियाथोक पावर हाउस पर मुख्य ट्रांसफार्मर की हो रही क्षमता बृद्धि, लो वोल्टेज से मिलेगी निजात

 

संवाददाता राजेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स

इटियाथोक विद्युत उपकेंद्र पर लगे मुख्य पावर ट्रांसफार्मर की इन दिनों क्षमता बृद्धि का कार्य हो रहा है। पावर हाउस पर तैनात अवर अभियंता पवन कुमार एवम क्षेत्रीय एसडीओ पी0 के0 वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस कार्य के बाद बिजली उपभोक्ताओ को आने वाली गर्मी में लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय पावर हाउस पर लगे पांच एमवीए के पुराने पावर ट्रांसफार्मर की जगह दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने सहित कुछ अन्य कार्य भी होने प्रस्तावित थे जो इस वक्त तेजी से किये जा रहे है।अधिकारियों ने कहा कि पूर्व की अपेक्षा क्षेत्र में अब उपभोक्ताओ की संख्या काफी अधिक हो चुकी है जिस वजह से बढ़े हुए लोड को देखते हुए उक्त कार्य होना प्रस्तावित था। बता दे कि बीते गर्मी में ओवरलोड के चलते लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। हर रोज संबंधित फीडर शाम को किस्तो में चलाए जाते थे और इस दौरान भी लोगो को लो वोल्टेज की आपूर्ति मिलती थी। अधिकारियों की माने तो अब इस कार्य के पश्चात आने वाली गर्मी में शायद यह समस्या नही उत्पन्न होगी।