ग्रामवासियों ने किया विधानसभा के होने वाले मतदान का बहिष्कार

संवाददाता मो० वैस
रीडर टाइम्स न्यूज़
जनपद सीतापुर की तहसील सिधौली के अंतर्गत ग्राम बाड़ी के ग्राम वासियों ने सरकार से नाराज होकर विधानसभा के होने वाले मतदान का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया है ग्राम वासियों का कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर की ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि यहां के सांसद विधायक काला चश्मा लगाकर बैनर लगवा देते हैं जिनको यह गड्ढे वाली रोड नहीं दिखाई देती है ना ही कोई अन्य सरकारी सुविधाएं ग्रामीणों को सही समय नहीं है।

अस्पताल है वह भी जर्जर हालत में है। रोडे हैं वह भी पानी भरा रहता है हर एक सुविधाओं से हम लोगों को वंचित किया गया है विधायक और सांसद चुनाव जीतने के बाद अपना चेहरा तक नहीं दिखाते हैं चुनाव के वक्त अगर हम लोगों को सही सुविधाएं नहीं मिली रोड नहीं बनती है तो।

हम लोग मतदान नहीं करेंगे पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी एसडीएम सिधौली पंकज राठौर को सौंपा है इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य राशिद खान , मुन्ना , आरिफ काशिफ खान मोनिस खान राजेश मिश्रा राम रावत सूरज गुप्ता सहित अन्य ग्रामवासी मौके पर मौजूद रहे।