ग्राम पंचायत अधिकारियों का धरना शुरू 

रिपोर्ट : देवेंद्र पाण्डेय ,रीडर टाइम्स

devendra ji

बाराबंकी : ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी विकास भवन मे आज धरना दिया . उनके जिलाध्याक्ष अभय शुक्ला ने बताया कि उनकी तीन सूत्रीय माँगे है. जिनको हमने उपवास, पट्टी बांधकर शासकीय कार्य करते हुए विरोध व सत्याग्रह जिले स्तर के प्रशासन को माँगो की जानकारी दी . जनप्रतिनिधियो के माध्यम से मुख्यमंत्री को जिला समन्वय समिती द्वारा प्रेषित किया गया ,एंव प्रदेश मे भी धरना दिया गया ,लेकिन अभी तक हमारी तीन सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया गया है, इसलिए आज 6 जून से अनिश्तिकालीन ,कलमबंद कार्य बहिष्कार कर दिया गया है,यह.कार्य बहिष्कार तब तक रहेगा जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी ,इस कार्यक्रम मे दिवाकर सिंह जिलाध्यक्ष ,अभय शुक्ला जिलाध्यक्ष ,अनुराग यादव जिलामंत्री ,विजय कुमार सिंह जिलामंत्री आदि लोगो ने ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारीयो को सम्बोधित किया ।धरना सभा की अध्यक्षता आनन्द कुमार सिंह संचालन ,रविप्रकाश अवस्थी द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में सैकड़ो ग्राम विकास अधीकारी व ग्राम पंचायत अधीकारी मौजूद थे।