चंडीगढ़ विवि में MMS कांड पर बवाल 

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं का नहाते समय का वीडियो बनाने को लेकर बवाल मचा हुआ है। छात्रों के प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है और यूनिवर्सिटी को 6 दिनों के लिए बंद करना पड़ रहा है। इस मामले ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है और छात्रों ने निजता के सवाल पर आंदोलन शुरू कर दिया है, जिसे देश भर से समर्थन मिल रहा है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब देश में अश्लील वीडियो बनाने या वायरल करने को लेकर बवाल मचा है। इस वीडियो को लेकर देश भर में बवाल मचा था और सनसनीखेज खबर ने काफी दिनों तक चर्चा बटोरी थी।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लड़कियों के वीडियो बनाकर उन्हें कथित तौर पर लीक करने का मामला सामने आने के बाद यूनीवर्सिटी स्टूडेंट्स ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया. वीडियो बनाने का आरोप हॉस्टल में रहने वाली एक लड़की पर ही लगा है. पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. दूसरी तरफ आरोपी छात्रा के हिमाचल प्रदेश में रहने वाले कथित दोस्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छात्राओं की सुरक्षा में सेंध का आरोप लगाते हुए छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. जिसके चलते प्रशासन को यूनिवर्सिटी को बंद करने का फैसला लेना पड़ा. इंतजामिया के मुताबिक यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक कार्य दो दिनों के लिए बंद रहेगा.