चार माह से टूटे पड़े तार का विद्युत उपकेंद्र नहीं ले रहा संजान लगातार हो रही है करंट लगने से जानवरों की मृत्यु

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स

karant lagne se maut

                                                            प्रतीकात्मक चित्र 
पिहानी / हरदोई । यूं तो पूरे कस्बे में कई जगह पर विद्युत तारों के टूटने से विद्युत पोलों में करंट की भयावह स्थिति बनी हुई है।जैसा कि संज्ञान में आया है मोहल्ला भाटन टोला में बड़ी कर्बला के निकट नेता की झोपड़ी के करीब व मोहल्ला मीरसंराय में रिजवान के मकान के करीब तथा बाल्मिक मलिन बस्ती में बाल्मीकि पुलिया के निकट विद्युत पोलों के तार काफी समय से टूटे पड़े हैं और सप्लाई निरंतर चालू है। कस्बे के मोहल्ला मीरसराएं में पिछले 4 माह से टूटे पड़े बिजली के 11 हजार लाइन तारों से दौड़ रहे करंट से आज तक दो भैंसों की मृत्यु करंट लगने से हो चुकी है।

जबकि इस बाबत पहले भी खबर का प्रसारण दैनिक तरुणमित्र अखबार के माध्यम से किया जा चुका है और लिखित सूचना भी प्रेषित की जा चुकी है। फिर भी आज तक नहीं जोड़ा गया टूटा हुआ बिजली का तार। नतीजा यह निकला आज शाम समय करीब 5 बजे नन्काई बाल्मीकि पुत्र बदल्ले की भैंस खेत में घास चरते समय तार की चपेट में आई और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की पुनरावृत्ति और चार माह से टूटे पड़े बिजली के तारों को न जोड़ने और सप्लाई न काटने से लोगों में रोष व्याप्त है। 3 माह पूर्व संजीत बाल्मीकि की भैंस भी इसी पोल के टूटे हुए तार की चपेट में आने से करंट लगकर मर चुकी है फिर भी नहीं चेत रहे है विद्युत विभाग के लाइनमैन।