चिकित्सा राज्य मंत्री ने  अधिकारियों को दिये निर्देश,

ब्यूरो हैड राहुल भारद्धाज

रीडर टाइम्स

यूपी सीमा की चैक पोस्टों पर सीसीटीवी से होगी निगरानी

जयपुर , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ सुभाश गर्ग ने कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों एवं भरतपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के बाद जिला कलक्टर नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देशा दिये।

इस दौरान चिकित्सा राज्य मंत्री ने अधिकारियों को उत्तरप्रदेश सीमा पर स्थित ऊंचा नगला, नूरपुर , बाघई एवं कारौठ चैक पोस्ट पर लोगों का अवैध आवागमन रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाकर निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी करवाई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पुलिस एवं प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करें ताकि इन्हें समय पर क्वारेंटाइन कर संक्रमण के खतरे को टाला जा सके। चिकित्सा राज्य मंत्री ने जिला पुलिस अधीक्षक को एनसीसी एवं वॉलन्टियर्स का सहयोग लेकर सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देने तथा ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में आउटरीच गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिये। बैठक में एडीएम सिटी डॉ. राजेश गोयल, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर संजय गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ मूलसिंह राणा, सीओ सिटी हवा सिंह उपस्थित थे। चिकित्सा राज्य मंत्री ने चिकसाना, उद्योग नगर, अटलबन्ध, कोतवाली एवं मथुरा गेट थानों के थानाधिकारियों की भी बैठक ली।