चिकित्सा विभाग ने चलाया संघन सपर्क अभियान,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड 

रीडर टाइम्स

कोरोना वायरस से बचाव हेतु नर्सिंग की छात्राओं ने दिया जागरूकता का संदेश

दौसा , जिले में कोरोना वायरस के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे संघन संपर्क अभियान के तहत गुरूवार को कोरोना वायरस बचाव की रैली निकली गयी।इस रैली के जरिये र्नसिंग की छात्राओं ने आमजन के बीच जाकर कोरोना के लक्षण और बचाव के उपाय बताए।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएम वर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रति हर स्तर परआमजन को जागरूक किया जा रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं जो कि आमजन से सधन संर्पक कर कोरोना वायरस से पीड़ितों में पाए जाने वाले लक्षणों और इससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दे रही हैं।इसके अलावा कोरोना के प्रति आमजन की जिज्ञासाएं और भ्रांतियां भी दूर की जा रही हैं,जैसे कोरोना वायरस कहां से आया, कैसे फैलता है और इससे बचाव के उपाय क्या हैं। साथ ही आमजन की ओर से पूछे जाने वाले सवालों के जवाब भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरूवार को रामकरण जोशी सामान्य चिकित्सालय से र्नसिंग छात्राओं ने कोरोना मार्च निकाला जो कि नेहरू गार्डन में जाकर विर्सजित हुआ।रैली के माध्यम से छात्राओं ने बताया कि यह वायरस हवा के जरिये नहीं फैलता इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है और मास्क की जरूरत भी नहीं है।मास्क की जरूरत केवल चिकित्सार्कमियों और संदिग्ध मरीजों को ही है।यदि दिन में चार-पांच बार साबुन से हाथ धोए जाएं और घर, कार्यालय में तीन बार पौंछा लगाया जाए तो भी वायरस से बचा जा सकता है। रैली को पीएमओ डॉ सीएल मीणा और एएनएमटीसी के प्राचार्य धर्मेन्द्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर धर्मपाल मीणा,रमाकांत पाराशर, गणेश बेरवाल सहित काफी संख्या में स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।