भगवा आतंक की थ्योरी पस्त ! असीमानंद समेत सभी आरोपी बरी

swami-aseemanandaji-gets-bail-in-2007-malegaon-blast-case

बहुचर्चित हैदराबाद ब्लास्ट में असीमानन्द सहित 5 को कोर्ट ने बरी कर दिया है| सोमवार को हैदराबाद की नामपल्ली आपराधिक कोर्ट ने 2007 में हैदराबाद की मक्का मस्जिद पर हुए हमले की सुनवाई करते हुए सबूतों के आभाव में सभी आरोपियों का बरी कर दिया| बहुचर्चित हैदराबाद ब्लास्ट में नौ लोगो को मौत हो गई थी और 58 लोग घायल हुए थे| हैदराबाद पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद केस को सीबीआई को स्थानांतरित काज दिया था| इस केस को 160 गवाहों के बयान दर्ज किये गए थे| 2011 में यह केस एनआईए को स्थानांतरित कर दिया गया|
ये थे आरोपी हैदराबाद बेम ब्लास्ट में अभिनव भारत के सदस्य  देवेंद्र गुप्ता, लोकेश शर्मा, स्वामी असीमानंद उर्फ नबा कुमार सरकार, भारत मोहनलाल रत्नेश्वर उर्फ भारत भाई और राजेंद्र चौधरी हैं को एनआईए ने आरोपी बनाया इसमें से डॉ आरोपी, रामचंद्र काल संगस और संदीप डाग का भी नाम था जो अभी फरार है ,वंही सुनील जोशी 29 दिसम्बर 2007 को गोली मरकर हत्या कर डी गईं थी |
कौन हैं असीमानन्द- असीमानन्द का जन्म पश्चिम बंगाल के हुगली ज़िले में हुआ था| असीमानन्द बचपन से ही आरएसएस से जुड़ गए थे| 1977 में वो आरएसएस के प्रचारक बन गए |उनके गुरु परमानन्द ने उनका नाम स्वामी असीमानन्द रखा |बाद में असीमानन्द अंदमान निकोबार चले गए|
2006 और 2007 के ब्लास्ट में असीमानन्द को मुख्या आरोपी बनाया गया| और नवंबर 2010 में सीबीआई ने गिरफ्तार कर दिया और २४ दिसम्बर 2010 को एनआईए को सौप दिया|