छात्रों के लिए ‘उच्च शिक्षण संस्थानों’ में खुलेंगे : ‘छात्र सेवा केंद्र’ जाने क्या होंगे इसके फायदे

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
पूरे देश में जल्द ही छात्रों की मानसिक और भावनात्मक भलाई को सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही पूरे देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र सेवा केंद्र खोले जाएगें . इस विषय के बारे में छात्रों की प्रतिक्रिया जानने के लिए UGC की तरफ से दिशानिर्देश जारी किए गए हैं .छात्र सेवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य यह हैं की ऐसे छात्र जो कमजोर और तनावग्रस्त छात्रों की पहचान करना होगा .साथ ही इसके तहत उन छात्रों का मार्गदर्शन भी किया जाएगा .दिशानिर्देश के अनुसार प्रत्येक उच्च शिक्षा संसथान में छात्रों की मदद के लिए सलाहकारों का होना बहुत आवश्यक होगा .

देश के ग्रामीण इलाको के बच्चो , महिलाओ , अलग – अलग सांस्कृतिक पृष्भूमि के छात्रों और विशेष जरुरत वाले छात्रों पर खास ध्यान दिया जाएगा .और इस मदद का असर यह होगा की छात्रों की ओर से पढ़ाई छोड़ने की दर में भी कमी आएगी .बता दे की कॉलेजों की तरफ से छात्रों का फ़िटबैक भी लिया जाएगा . जिसके आधार पर सभी कॉलेज अपने छात्रों के लिए एक नयी सूचि तैयार करेंगे .साथ ही इन केन्द्रो के माध्यम से फिटनेस और खेल प्रतिविधियो को भी बढ़वा दिया जाएगा। हमारे समाज में आज मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए अभी भी संसाधनों का आभाव हैं .वही लोग इस विचार को नकारात्मक रूप से लेते हैं . बल्कि आज के युवा पीढ़ी मानसिक तनाव को लेकर ज्यादा जागरूक होने के साथ सामाजिक और व्यावहारिक मुद्दों पर बात करने की जरुरत को बहुत अच्छे स्तर से समझते हैं .