छोटी-छोटी चीजों से ला सकते हैं घर की सजावट में नया बदलाव

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
अपना घर एक ऐसा स्थान होता है जहां आप दुनिया भर के झंझट भूलकर चैन की सांस ले सकते हैं। अगर आपने अपने घर को व्यवस्थित और सजाकर रखा है तो यह आपको और भी ज्यादा सुकून देगा। आइए, आपको बताते हैं कि कैसे आप इन चीजों को घर लाकर उस स्थान का मूड ही बदल सकते हैं।
लैम्प –
एक लैम्प आपके लिविंग रूम में न सिर्फ रोशनी फैलाता है बल्कि यह एक तरह का कोजी इफेक्ट भी देता है। चाहे स्टैंड लैम्प हो या फिर छोटा सा कोई भी लैम्प हो , इसे लिविंग रूम में रखने के बाद आप इसका जादू महसूस करेंगे। आजकल बाजार में ईको फ्रेंडली लैम्प भी मौजूद हैं।
दीवाल घड़ी –
अगर आप किसी कमरे की प्लेन दीवाल देखते-देखते बोर हो गए हैं, तो दीवाल घड़ी के साथ अच्छा एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।
कुशन कवर –
कुशन कवर बदल देने से आपके कमरे का लुक भी बदल जाएगा और इसमें ज्यादा पैसा भी नहीं खर्च करना पड़ेगा।
पेंटिंग्स –
सादी दिखने वाली दीवालों को नया लुक देने का सबसे अच्छा तरीका होता है घर में पेंटिंग्स लगाना। अपनी कोई भी पसंदीदा पेंटिग अपने कमरे में लगा लीजिए। आप उसे जब भी देखेंगे आपका मूड अच्छा हो जाएगा।
इंडोर प्लांट्स –
इससे आपको घर की सजावट भी हो जाएगी और ताजगी भी बनी रहेगी। इंडोर प्लांट्स का रख-रखाव करना आपको खाली समय में बोर नहीं होने देगा।
गुलदस्ते –
कौन नहीं चाहता है कि उसका घर फूलों से सजा रहे। घर में मौजूद गुलदस्तों को हटाकर नए गुलदस्ते ले आइए और उनमें नए फूल लगा लीजिए। घर के लुक बदलकर आप भी नई एनर्जी महसूस करेंगे।