जब तमंचा लेकर महिला पहुंची कोर्ट 

तमंचे वालीरिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्स
हरदोई : दिनांक 18-02-2019 को  न्यायलय में जब रोज का काम शुरू होने ही जा रहा था उसी समय एक महिला न्यायलय में घुसी इससे पहले कोई अनहोनी घटित होती शहर  कोतवाली के अंतर्गत लगने वाली न्यायालय चौकी पुलिस की महिला कांस्टेबल को उस महिला पे कुछ शक हुआ और उसने उसको रोक के तलाशी ली . महिला कांस्टेबल की सतर्कता से तमंचे बाज महिला के पास  से एक 315 बोर का तमंचा व 3 कारतूस निकले .जिससे न्यायलय  में हड़कंप मच गया . पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और किसी बड़ी अनहोनी को टाल दिया . महिला  का नाम रंजना है . जो बिलग्राम कोतवाली के पसनामऊ गांव की रहने वाली है . साथ में इसका एक रिश्तेदार साथी वीरपाल जो इस युवती का भतीजा लगता है इसको भी पुलिस ने हिरासत में लिया है .

पूरा प्रकरण कुछ इस प्रकार का हुआ दरअसल रंजना ने प्रेम विवाह किया है . जिसमें यह आज अदालत में  बयान देने के लिए आई थी. रंजना के मुताबिक,उसके घर वाले उसके विवाह से खुश नहीं है और उन्होंने उसे मारने की धमकी दी थी . जिसके बाद वह अपने घर वालो से बचाव के लिए पर्स में तमंचा लेकर आई थी . अदालत में जाने से पहले चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो युवती के पर्स से तमंचा बरामद होते ही कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया . लोगो की भीड़ तमंचे रानी को देखने जुट गयी . पुलिस ने फिलहाल दोनों को हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरू कर दी है.