जयपुर पुलिस रेंज आईजी सेंगथिर ने ली कोरोनो को लेकर समीक्षा बैठक ,जवानों की हौसला अफजाई

रिपोर्ट :-संवाददाता(राकेश शर्मा)
लालसोट :- जिले के लालसोट उपखण्ड मुख्यालय पर बुधवार को पंचायत समिति कार्यालय में पुलिस रेंज आईजी ने कोरोनो वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं लालसोट नगरपालिका क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों पर रह रहे कोरोनो संधिग्ध लोगों की मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य जानकारी सहित अधिकारियो से कोरोनो को लेकर स्थिति का जायजा लेते हुए समीक्षा बैठक की और महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज, एस. सेंगाथिर ने पुलिस अधीक्षक , जिला दौसा प्रह्लाद कृष्णिया के साथ लालसोट, दौसा में कर्फ्यूग्रस्‍त ईलाके का दौरा कर स्‍थिति का जायजा लिया तथा फील्ड में ड्यूटी पर तैनात जवानों की हौसला अफजाई की तथा जवानों को गर्मी में निर्जलीकरण से बचाने के लिये ग्लूकोन -डी के पैकेट वितरित किये।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीणा,जयपुर पुलिस रेंज आइजी एस सेंगाथीर, पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह,लालसोट एसडीएम जगदीश प्रसाद गुर्जर, विकास अधिकारी योगेश कुमार मीणा,पुलिस सीओ मनराज मीणा,नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नवरत्न शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे ।