जानकीपुरम पूर्व पार्षद चांद सिद्दीकी पर उनके सौतेले भाई बहनों ने लगाए कई आरोप

संवाददाता प्रदीप कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाने के अंतर्गत मड़ियांव गांव के रहने वाले पूर्व पार्षद चांद सिद्दीकी पर लगे कई गंभीर आरोप दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट जमीन को लेकर दोनों पक्षों में चल रहा है विवाद पीड़िता ने इससे पहले जानकीपुरम पुलिस को भी 9/07/2021 पीड़ित परिवार ने पूर्व पार्षद चांद सिद्धकी व उनके भाइयों के खिलाफ जानकीपुरम थाने में तहरीर देने की बात कही है। पीड़ित परिवार ने जानकीपुरम पुलिस पर कार्रवाई ना करने के लगाए आरोप।

क्या जानकीपुरम पुलिस कर रहे हैं कोई बड़ी घटना का इंतजार क्या पूर्व पार्षद चांद सिद्दीकी और उनके भाईयो की ऐसा ही करते रहेंगे दबंगई पीड़ित परिवार ने यह भी बताया है , सूचना देने के बाद काफी देर पहुंची जानकीपुरम पुलिस आज दोपहर जमीन को विवाद को लेकर पूर्व पार्षद चांद सिद्दीकी व उनके भाई एवं सौतेले भाई बहनों से ईटो और डंडो लेकर जमकर हुई मारपीट जिसमें एक मासूम बच्ची के सर पर आई गंभीर चोट बच्ची की हालत देखकर जानकीपुरम पुलिस तुरंत मेडिकल के लिए भेज दिया। पीड़ित परिवार ने 16/07/2021 को जानकीपुरम पुलिस को तहरीर देकर पुलिस के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि जानकीपुरम पुलिस पूर्व पार्षद चांद सिद्धकी एवं उनके भाइयों पर क्या कार्रवाई करती है।