जानिए क्रिस्टल बॉल लगाने की सही दिशा

crisatl ballक्रिस्टल  बॉल घर की नकारात्मकता को दूर करने का काम करते है.अगर इसे घर के लिविंग रुम में लगाया जाये तो यह घर में खुशियो के आगमन के द्वार खोलता है.क्रिस्टल बॉल भी दो तरह के होते है-पहला ऑरिजनल और दूसरा सिन्थैटिक . सिन्थैटिक क्रिस्टल बॉल को रेनबो क्रिस्टल भी कहा जाता है.

क्रिस्टल बॉलों के फायदे –

1-वास्तुशास्त्र के अनुसार क्रिस्टल बॉल को घर की पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है.वास्तुशास्त्र में कहा गया है की अगर घर से नकारात्मक ऊर्जा को भगाना है तो क्रिस्टल बॉल का इस्तेमाल करना चाहिए.

2-अगर आप क्रिस्टल बॉल को अपने घर के लिविंग रुम में रखते है तो इसे घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाना चाहिए.अगर आपके बच्चे का मन पढाई में नहीं लगता है तो क्रिस्टल बॉल को बच्चो के स्टडी रुम में लगाना चाहिए.

3-अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारना चाहते हैं तो क्रिस्टल बॉल को अपने घर के लिविंग रुम के बीच में रखे.