जाैनपुर के इस अस्पताल में 300 रुपये दीजिए और बिना मरीज के ही हेल्थ सर्टिफिकेट ले जाइए

रिपोर्ट : पंकज यादव , रीडर टाइम्सIMG-20190806-WA0003
जाैनपुर : जिले में एक ऐसा भी अस्पताल है। जहां बिना मरीज के ही उसके स्वस्थ हाेने का सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है। जी हां यह सर्टिफिकेट महज 300 रुपये अदा करने पर ही मिल जाता है। यकीन नहीं ताे इस वीडियाे और खबर काे ही उदाहरण के ताैर पर लीजिए। जिसके माध्यम से सिंगरामऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घूसखोर डॉक्टर वी.एस.पांडेय का चेहरा बेनकाब हाे रहा है। धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर का अमानवीय व्यवहार करते वीडियो भी तेजी से वायरल हाे रहा है। जिसमें कॉलेज में अपनी बेटी का एडमिशन कराने के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने गए गए पिता से डा. वी.एस.पांडेय ने खुलेआम 300 रुपये की डिमांड करता है। इतना ही हीं रुपये कम देने पर डॉक्टर ने सर्टिफिकेट जारी करने से ही मना कर दिया। आराेप है कि अपने ही आवास पर प्राइवेट प्रैक्टिस भी करता है।