जिम्मेदार उड़ा रहे हैं सोशल डिस्टेंस की धज्जियां, मान सम्मान के चक्कर में डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन की नहीं कर रहे पालना

रिपोर्ट :-संवाददाता(राकेश शर्मा)
लालसोट :- कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन लागू है और विश्व स्वास्थ्य संगठन व सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी कर उसकी पालना को लेकर अपील भी की जा रही है परन्तु इस दौरान कुछ राजनेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के चक्कर में लॉकडाउन की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं । हम बात कर रहे हैं लालसोट क्षेत्र की जहां उद्योग मंत्री के बेटे व पीसीसी सचिव कमल मीणा के द्वारा क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ऐसा ही एक नजारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालसोट का है जहां पीसीसी सचिव कमल मीणा व उसके समर्थक फूल माला लेकर पहुंच गए और बीसीएमएचओ डॉ धीरज शर्मा व उनकी समस्त टीम को माला पहनाने का कार्यक्रम चालू कर दिया लेकिन इस सत्कार के दौरान पीसीसी सचिव व बीसीएमएचओ डॉ.धीरज शर्मा इस बात को भी भूल गए कि उन्हें सोशल डिस्टेसिंग की पालना करनी है ।इस प्रकार जो जिम्मेदार आमजन से बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहे हैं इसकी वह खुद ही धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं जिसमें आप देख सकते हैं कैसे चिपक चिपक कर माला पहनाई जा रही है और फोटो खींचवाने के चक्कर में कैसे एक साथ दिखाई दे रहे हैं । इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार की एडवाइजरी आम जनता के लिए ही बनाई गई है जिसकी पालना को लेकर बार-बार अपील कर रहे हैं और वो खुद इसकी धज्जियां उड़ा सकते हैं….?क्या इस प्रकार से हम कोरोना के विरुद्ध युद्ध को जीत पाएंगे?