‘जिलाधिकारी ने लाॅकडाउन के दौरान कोरोना वायरस से बचने के लिये की जा रही कार्यवाही की प्रगति को जाना,

संवाददाता विशाल मिश्रा

रीडर टाइम्स

उन्नाव : 13 मई 2020 जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार/पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर ने सयुक्त रूप से गठित ग्यारह सदस्यीय टीम के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये लाॅकडाउन के दौरान कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु किये जा रहे प्रयासो के तहत विभिन्न कार्यों की प्रगति को जाना।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आये हुये प्रवासी मजदूरो की फीडिग का कार्य शतप्रतिशत अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (पंचायत) को निर्देश दिये कि जनपद में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरो/ व्यक्तियों के सम्बन्ध में डेटा फीडिग का कार्य समय से पूरा कराये। प्रतिदिन फीडिंग का कार्य जिला पंचायत में ही किया जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जनपद में लक्ष्य के अनुरूप आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप अपने-अपने विभागो के कर्मचारियों/अधिकारियों मे अभियान चलाकर शत प्रतिशत ऐप डाउनलोड कराये। प्रवासी श्रमिको की सूचि सम्बन्धित स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से ए0एन0एम को सक्रिय करते हुये सम्बन्धित श्रमिको का वैरिफिकेेशन कराया जाये। स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों से शेल्टर होम में प्रवासी मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिंग कराये जाने एवं उनके गतंव्य स्थल तक पहुॅचाये जाने की जानकारी हासिल की। कम्युनिटी किचन मे बन रहे भोजन की गुणवत्ता एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के उद्देश्य से प्रभारी अधिकारी कम्यूनिटी किचन को निर्देश देते हुए कहा कि पात्र लोगों की पहचान करा कर ही कार्यवाही की जाये । दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिक आदि को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने, राशन फल सब्जी आदि की उपलब्धता , दूध तथा पशुओं के लिये चारा भूसा, साफ-सफाई व सेनिटाइजेसन आदि की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम श्री राकेश कुमार गुप्ता से कन्ट्ोल रूम में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एवं की जा रही कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि लाॅकडाउन के दौरान पीडित व्यक्ति की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय पर करें, जिलाधिकारी महोदय को कन्ट्रोल रूम की कार्यवाही एवं शासन/जिला प्रशासन द्वारा दिये गये आदेशों का अक्षरशः पालन कराये जाने का आश्वासन अपर जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने कडे शब्दों में सख्त निर्देश दिये है कि जो फैक्ट्री मालिक श्रमिको का वेतन माह अपै्रल का रोक रहें है उन्हें सहायक श्रमायुक्त सामन्जस्य बनाकर उन्हेें वेतन दिलाये तथा उन फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुये एफ0आइ0आर0 दर्ज कराये जो शासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर, मुख्य विकास अधिकारी, डा० राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी नन्हकू, मुख्य चिकित्साधिकारी डा०आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, श्री आर0के गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक, वेसिक शिक्षा अधिकारी, डी०एस०टी०ओ०, श्री राजदीप वर्मा, सहित अन्य संबंधित सदस्य/प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।